Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा जंगल से सटे ओडिसा सीमा के घने जंगल में स्थित ऐतिहासिक झिंकरा फॉल शराबियों का अड्डा बन गया है. इससे यहां आने वाले सैकड़ों पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस प्राकृतिक झरना क्षेत्र से शराबियों की अड्डेबाजी को समाप्त करने, इनके द्वारा फैलाये जा रहे गंदगी को रोकने में ओडिसा पुलिस व वन विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.
इसे भी पढ़ें : लातेहार : झामुमो नेता ने कल्पना सोरेन से मिलकर दी जीत की बधाई
100 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरता है झरना का पानी
उल्लेखनीय है कि यहां प्राकृतिक झरना का पानी लगभग 90-100 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरता है. इसी खूबसूरत नजारे को देखने पश्चिम बंगाल, झारखंंड, ओडिसा आदि राज्यों से प्रतिदिन भारी तादाद में पर्यटक आते हैं. इन पर्यटकों में महिलाओं व बच्चों की संख्या काफी अधिक होती है. पर्यटक वाहन खड़ी कर पैदल झरना की तरफ जब जाते हैं तो रास्ते में जगह-जगह तथा झरना का पानी गिरने वाले स्थल के आसपास युवक खुलेआम शराब का सेवन करते नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : अवैध बालू लदा तीन हाइवा जब्त, चालक फरार
पर्यटकों के नहीं आने से दुकानदारों को होगा नुकसान
इस दृश्य को देख पर्यटक बिना विलंंब के वापस लौट जाते हैं. सभ्य परिवार नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे इस तरह का माहौल देखकर प्रभावित हों. इन शराबियों ने पर्यटक स्थल में शराब की बोतलें, प्लास्टिक आदि फेंक कर गंदा कर दिये हैं. ऐसा ही हाल रहा तो यहांं बाहरी पर्यटकों का आना बंद हो जाएगा जिसका भारी नुकसान आसपास के दुकानदारों व लोगों को उठाना पडे़गा.
[wpse_comments_template]