Kiriburu (Shalesh Singh) : टाटा स्टील, ओएमक्यू डिवीजन द्वारा नोवामुंडी स्थित एमई स्कूल ग्राउंड में आयोजित 32वां वार्षिक पुष्प एवं सब्जी प्रदर्शनी प्रतियोगिता में जिंदल स्टील एंड पावर प्रथम स्थान पर रही, जबकि दूसरे स्थान पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की किरीबुरू खदान और तीसरे स्थान पर सेल की गुआ खदान प्रबंधन रही. विजेताओं को बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर के एसडीओ शंकर एक्का एवं विशिष्ट अतिथि टाटा स्टील के डी. विजेन्द्र कुमार, अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा, बीडीओ अनुज बंदो आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोपाल मैदान में विशाल टुसू मेला का हुआ आयोजन, दिखी परंपरा की झलक
प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंड के किसानों ने लिया हिस्सा
तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस प्रदर्शनी में नोवामुंडी टाउनशिप के निवासियों, स्थानीय किसानों और संगठनों द्वारा विभिन्न फूलों और सब्जियों को प्रदर्शित किया गया था. जबकि संस्थागत प्रदर्शन और व्यक्तिगत श्रेणियों के तहत कुल 38 स्टॉल लगाए गए. जिंदल स्टील एंड पावर और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) जैसी कंपनियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया. इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां के विभिन्न प्रखंडों के किसानों ने भी हिस्सा लिया और अपनी कृषि उत्पाद बेचे.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : सड़क दुर्घटना में युवक घायल, एमजीएम रेफर
लाह व मशरूम की खेती पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) से जुड़े किसानों और स्थानीय समूहों ने भी अपनी कलाकृतियों और लाह निर्मित कार्यों को प्रदर्शित कर और आगंतुकों का दिल जीत लिया. तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र, जगन्नाथपुर के वैज्ञानिकों द्वारा हॉर्टिकल्चर, बागवानी, बोन्साई, चारा तैयार करना, फलदार वृक्षारोपण, लाह और मशरूम की खेती पर कार्यशाला आयोजित की गई थी. छात्रों के लिए जनजातीय नृत्य और ललित कलाओं पर कार्यशाला भी तीन दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा रहा.