Kiriburu (Shailesh Singh): जिला परिषद अध्यक्ष सह झामुमो नेत्री लक्ष्मी सोरेन और भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह किरीबुरु पूर्वी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने अपने-अपने पार्टी गठबंधन के प्रत्याशियों के खिलाफ जाकर 25 अक्टूबर को जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. अंतिम दिन व आखिरी समय में लक्ष्मी सोरेन एवं मंगल सिंह गिलुवा का नामांकन करना चर्चा का विषय बना हुआ है.
कोड़ा दंपती व सोनाराम सिंकू से हुई मंगल सिंह गिलुवा की मुलाकात
25 अक्टूबर को जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय के बाहर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा से मंगल सिंह गिलुवा की मुलाकात हुई. दोनों ने मंगल गिलुवा की जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. कोड़ा दम्पत्ति के जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सह विधायक सोनाराम सिंकु ने भी अनुमंडल कार्यालय से बाहर निकल मंगल गिलुवा से शिष्टाचार मुलाकात की व एक-दूसरे को सम्मान दिया.
पार्टी नेताओं के मना करने के बावजूद लक्ष्मी सोरेन ने किया नामांकन
इसके बाद सबसे अंतिम समय में लक्ष्मी सोरेन नामांकन हेतु अनुमंडल कार्यालय गई. सूत्रों ने बताया की लक्ष्मी सोरेन को नामांकन करने से झामुमो के कुछ मंत्री, विधायक व वरिष्ठ नेताओं ने भी फोन कर ऐसा करने से मना किया लेकिन वह नहीं मानी.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर: सरायकेला के लिए भाजपा से चंपाई सोरेन और झामुमो से गणेश महाली ने किया नामांकन
[wpse_comments_template]