बेटी ने जायदाद के लिए मां-बाप का गला काटा
किरीबुरु : सेल प्रबंधन के साथ झामसंसं की बैठक बोकारो में आज होगी शुरू
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स के निदेशक एवं कार्यपालक निदेशक के साथ बुधवार को बोकारो में किरीबुरु और मेघाहातुबुरु खदान के विभिन्न मजदूर संगठनों की बैठक होगी. मंगलवार को बोकारो पहुंचने के बाद झारखंड मजदूर संघर्ष संघ (झामसंसं) की किरीबुरू एवं मेघाहतुबुरु इकाई के प्रतिनिधियों ने होटल में संयुक्त रणनीति बनाई. इसमें तय किया गया कि किन-किन मुद्दों पर सेल प्रबंधन को घेरना है. बैठक में स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ एनजेसीएस द्वारा खदान कर्मियों के प्रति हो रही भेदभाव, डीएएसए से लेकर किरीबुरु रेफरल अस्पताल की लचर चिकित्सा व्यवस्था समेत अनेक मुद्दों पर सहमति बनी. बैठक में एटक की किरीबुरू और मेघाहातुबुरु इकाई के प्रतिनिधियों द्वारा सेल प्रबंधन के साथ होने वाली बैठक के बहिष्कार पर दुख प्रकट किया गया. झामससंघ किरीबुरु के महामंत्री राजेन्द्र सिंधिया ने लगातार न्यूज से बातचीत में कहा कि जब श्रमिकों की समस्या हल कराने का समय आता है तो बैठक बहिष्कार करना अच्छी बात नहीं है. इसे भी पढ़ें : बेरहम">https://lagatar.in/heartless-daughter-slits-parents-throats-for-property/">बेरहम
बेटी ने जायदाद के लिए मां-बाप का गला काटा
बेटी ने जायदाद के लिए मां-बाप का गला काटा

Leave a Comment