- सेल की गुआ खदान प्रबंधन ने किया था फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की गुआ खदान प्रबंधन के सीएसआर योजना के तहत छोटानागरा पंचायत के जोजोगुटू मैदान में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया. छोटानागरा एवं बाईहातु स्कूल की छात्राओं तथा काशिया-पेचा एवं जोजोगुटू गांव की पुरुष फुटबौल टीमों के बीच फाईनल मुकाबले का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि गुआ के सीजीएम कमल भाष्कर, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एस पी दास, उप महाप्रबंधक डा0 टी सी आनंद, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अनिल कुमार, मानकी लागुडा़ देवगम, मुखिया मुन्नी देवगम, मुंडा कानुराम देवगम, मुंडा कुशु देवगम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किये. फाईनल के रोमांचक मुकाबले में छोटानागरा ने बाईहातु को पेनाल्टी सूट आउट में 4-3 गोल से पराजित किया जबकि जोजोगुटू ने काशिया-पेचा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उप विजेता टीमों को सीजीएम ने ट्रौफी व अन्य पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया.
इसे भी पढ़ें : झारखंड विस : जमाकर्त्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम 2011 समेत कई विधेयक सदन से पास
सीजीएम कमल भाष्कर ने कहा कि सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में सेल की गुआ प्रबंधन ने बेहतर खेला का आयोजन कर खिलाडि़यों को न सिर्फ प्रोत्साहित व आगे बढा़ने का कार्य किया, बल्कि ग्रामीणों के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा व एता बढा़ने का कार्य किया. सभी खेलों में खिलाडि़यों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हार-जीत खेल का हिस्सा है. खिलाड़ी अब खेल के क्षेत्र में आगे बढे़ंगे.
इसे भी पढ़ें : उग्रवादियों द्वारा वाहनों में आगजनी मामले की जांच करने पत्थर खदान पहुंचे DIG अनूप बिरथरे
तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान पुरुष व महिलाओं के बीच 100, 200, 500, 1000 मीटर दौड़, मेढ़क रेस, बिस्कुट रेस, चम्मच-गोटी रेस, चप्पल रेस, थ्री लेग रेस, सुई-धागा, हंडी फोड़, तीरंदाजी, म्यूजिकल चेयर, साइकिल रेस जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता को देखने व अपने-अपने गांवों के खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाने हेतु भारी तादाद में ग्रामीण पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें : ऋषि सुनक ने की ब्रिटिश लोकतंत्र की रक्षा के लिए भावुक अपील, कहा, चरमपंथी ताकतें देश को तोड़ने में लगी हुई हैं
इस दौरान मुंडा पायकेरा देवगम, मुंडा जामदेव चाम्पिया, मुखिया मुन्नी देवगम, मुंडा नंदलाल सुरीन, नरेश दास, मान सिंह चाम्पिया, राजेश सांडिल, शंकर, लक्ष्मण, जीवन हांसदा, सिकंदर महतो, दिनेश नाग, नेशनल रेफरी चुन्नू सिंह, हरीश पूर्ति आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : आरएसएस नेता की हत्या में शामिल आतंकी मोहम्मद गौस को साउथ अफ्रीका से डिपोर्ट कर मुंबई लाया गया
चक्रधरपुर : डीसीएम ने पास की आईआरटीएस की परीक्षा
Jamshedpur (Rohit kumar) : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम देबराज बैनर्जी ने इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (आईआरटीएस) की परीक्षा पास कर ली है. इसके साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे के दो और अधिकारियों ने यह परीक्षा पास की. परीक्षा पास होने के बाद अब देबराज बनर्जी रेलवे में ग्रुप ए के कर्मचारी बन गए हैं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली HC ने सरांडा में खनन पट्टा के लिए दायर आर्सेलर मित्तल की याचिका खारिज की
देश भर में होने वाले इस परीक्षा में कुल देबराज समेत कुल 53 रेलवे अधिकारियों को ग्रुप ए में शामिल किया गया है. वर्ष 2021 के लिए 25 और वर्ष 2022 के लिए कुल 28 ग्रुप बी के अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है. यह प्रोन्नति 15 फरवरी 2024 से प्रभावशाली होगी.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : दरवाजा तोड़कर चोरों ने की नकद राशि व कागजातों की चोरी