alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : नीतीश">https://lagatar.in/giriraj-singh-attacked-nitish-kumar-said-should-die-by-drowning-in-a-little-water/">नीतीश
कुमार पर हुए हमलावर गिरिराज सिंह, कहा-चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए
alt="" width="600" height="400" /> विजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम ने 19 हजार नकद व ट्रॉफी, विशिष्ट अतिथि खेल सचिव सह महाप्रबंधक वीके सुमन ने उप विजेता टीम को 14 हजार नकद एवं ट्रॉफी और तीसरे स्थान वाली टीम दीवाना क्लब को 5 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया. मुख्य अतिथि योगेश प्रसाद राम ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है, जो सफलता हम शिक्षा से प्राप्त नहीं कर सकते हैं. वह सफलता बेहतर खेल के माध्यम से हासिल कर सकते हैं. सेल प्रबंधन खेल का बढ़ावा देने हेतु हर संभव सहयोग करेगी.
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-one-injured-in-collision-between-car-and-bike-admitted-to-hospital/">किरीबुरु
: कार एवं बाइक में टक्कर में एक घायल, अस्पताल में भर्ती खेल सचिव सह महाप्रबंधक वीके सुमन ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा व फुटबॉल दोनों एक प्रकार से त्योहार मिलकर खिलाड़ियों व जनता का भरपूर मनोरंजन किया. प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में हरीश पूर्ति, शुभम तांती, देवेन हंसदा, रोहित जेराई एवं चुन्नु सिंह थे. इस दौरान सहायक महाप्रबंधक एन विश्वास, अजय नाग, प्रवीण केरकेट्टा, जगदीप महाराणा, संजू हेस्सा, रौशन सुरीन, अनिरुद्ध, सपन, अनिल, अर्जुन पान, मो. फैजुद्दीन, दिपु, बीरबल, निरंजन, संतोष, सोनु आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment