Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा स्थित करमपदा बाजार अथवा शिव मंदिर के समीप कोयना नदी पर पुराना जर्जर पुलिया प्रतिदिन एक बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है. विभागीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी मिलने के बावजूद वह इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं कर रहे हैं. पदाधिकारी इस जर्जर पुल के बगल में नया पुल का निर्माण भी नहीं करा रहे हैं. इस पुल से होकर सारंडा के विभिन्न गांवों के ग्रामीण प्रतिदिन वाहनों से या पैदल आना-जाना करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
इस पुल का बीच का मुख्य पिल्लर का आधा हिस्सा तेज वर्षा के पानी के दबाव में टूटकर बह गया है. यह पुल कभी भी भारी दबाव पड़ने से जमींदोज होकर बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. ग्रामीण इसकी शिकायत बीडीओ, सांसद, विधायक, मुखिया आदि से पहले ही कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. सिर्फ चुनाव समय जनप्रतिनिधियों को वोट चाहिए होता है और इसी के लिये नेता इन गांवों में आते हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil : आदिवासी संस्कृति एवं कला केंद्र भवन के गलत स्थल का चयन
Leave a Reply