Kiriburu (Shailesh Singh) : नक्सल प्रभावित सारंडा का सुदूरवर्ती गांव करमपदा के बच्चों ने स्वयं की मेहनत से लगभग 7 फीट ऊंची विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा बनाई. मूर्कति को गांव में स्थापित कर 14 फरवरी को सरस्वती पूजा के अवसर पर विधिवत पूजा की. गांव के बच्चों की इस प्रतिभा व आस्था को लेकर उनके अभिभावक, महिलाएं व ग्रामीण भी खुश हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : शिव मंदिर कल्पनापुरी में होगा माता का जागरण
सभी ग्रामीण उनकी इस प्रतिभा को लेकर हौसला बढ़ाते हुये मूर्ति की स्थापना स्थल पर आकर्षक छोटा पंडाल का निर्माण कराया. सभी मिलकर आज हर्षोउल्लास के साथ पूजा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : B.Ed Entrance : 2024-26 सत्र के लिए 15 फरवरी से आवेदन दे सकते हैं अभ्यर्थी
किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में सरस्वती पूजा की धूम
Kiriburu (Shailesh Singh) : सविता मेमोरियल स्कूल, सारंडा सुवन छात्रावास, प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल समेत किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, कॉलोनियों, बस्तियों में सरस्वती पूजा का आयोजन कर छात्र-छात्रायें, शिक्षक-शिक्षिकायें व अन्य लोगों द्वारा मां सरस्वती की पूजा की जा रही है. इस दौरान छोटे छोटे बच्चों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की रंगोली से तस्वीर बनायी गयी. सरस्वती पूजा के दौरान बच्चियां साड़ी पहन कर घूमती दिखीं. यह पहले से चली आ रही परम्परा को यहां जीवित रखने का प्रयास था.
इसे भी पढ़ें : पुलवामा हमले की 5वीं बरसी : पीएम मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी
सविता मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य आलोक मुखर्जी ने बताया कि 15 फरवरी की शाम में बच्चों द्वारा किरीबुरु पूजा पंडाल प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. इस दौरान शहर के पुराने शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया जायेगा.
Leave a Reply