: बाबा मंदिर से निकलने वाले नीर की होगी रिसाइक्लिंग [caption id="attachment_274445" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="313" /> उपविजेता महिला टीम को पुरस्कार देती अधिकारी.[/caption]
मेन ऑफ द मैच बना सुपर किंग्स का इशान
पुरुषों के दूसरे फाइनल मुकाबले में सुपर किंग्स ने राइजिंग वॉरियर्स को 21 रन से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुये सुपर किंग्स ने 10 ओवर में चार विकेट खोकर 113 रन बनाये. इसमें इशान ने 24 गेंद में 48 रन, आतिश ने 12 गेंद में 25 रन और राहुल ने 17 गेंद में 23 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग वॉरियर्स 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी. इसमें रणधीर ने 15 गेंद में 25 और विवेक ने 12 गेंंद में 25 रन का योगदान दिया. प्रतियोगिता के बेस्ट बल्लेबाज व फाइनल के मेन ऑफ द मैच इशान, बेस्ट गेंदबाज युधिष्ठिर, बेस्ट कैच कुंदन को खिताब दिया गया. महिलाओं में प्रतियोगिता का बेस्ट बल्लेबाज रोजलीन व बेस्ट गेंदबाज उर्वशी रही. [caption id="attachment_274449" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="346" /> उपविजेता पुरुष टीम को पुरस्कार देते अधिकारी.[/caption]
मुख्य अतिथियों ने विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
[caption id="attachment_274440" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="270" /> खिलाड़ियों के साथ ग्रुप फोटो में अधिकारी.[/caption] फाइनल मुकाबले और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने विजेता, उपविजेता टीमों के अलावा बेहतर खिलाड़ियों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान लूजर्स क्लब ने उक्त पदाधिकारियों के अलावा प्रतियोगिता को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों को सम्मानित किया. फाइनल का शुभारंभ राष्ट्रीय गान व वरिष्ठ पत्रकार स्व. विजय मिश्रा की याद में दो मिनट का मौन धारण कर किया गया. प्रतियोगिता में झारखंड-ओड़ीसा की 18 पुरुष व छह महिला टीमों ने भाग लिया था. इसे भी पढ़ें : सदन">https://lagatar.in/lobin-hembram-got-emotional-outside-the-house-said-i-will-complain-to-guruji-khatian-is-the-license-of-jharkhandis/">सदन
के बाहर भावुक हुए लोबिन हेंब्रम, कहा- गुरुजी से करूंगा शिकायत, खतियान झारखंडियों का लाइसेंस है
ये थे उपस्थित
इस दौरान योगेश राम, नवीन सोनकुशरे, संजय कुमार, मनीष राय, जीके नायक, मोहन कुमार, डीसी परिडा, मानस रंजन राउत, एनके विश्वास, प्रभात मिंज, राहुल कुमार, कुलदीप सिंह, राजू, बीरबल गुड़िया, आलम अंसारी, विक्की सिंह, कुमार धीरेन्द्र, नागेश झा, जगजीत सिंह गील, विजय गुप्ता, राजनारायण शर्मा, दीपक, कमल, संदीप, मो. कैफ, विश्वकर्मा, एएल करण आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : आधुनिक">https://lagatar.in/hearing-on-bail-modern-company-director-mahesh-aggarwal-completed-in-hc-verdict-reserved/">आधुनिककंपनी के निदेशक महेश अग्रवाल की बेल पर HC में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित [wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment