Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में आज रुक-रुक कर जारी हल्की व भारी वर्षा के बाद मौसम सुहाना हो गया है. वर्षा के बाद किरीबुरु शहर कुछ देर के लिये कोहरे की चादर से ढका रहा. हालांकि बाद में कोहरा हट गया और मौसम साफ हो गया. वर्षा के बाद लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली. हालांकि अब मानसून धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रहा है. रफ्तार पकड़ने के साथ ही किरीबुरु में वर्षा के मौसम में कोहरा व बादलों का पास से गुजरने का नजारा अद्भुत होता है. इस नजारे को देखने हेतु बाहर से काफी पर्यटक किरीबुरु आते हैं. अब धीरे-धीरे कोहरा किरीबुरु-मेघाहातुबुरु शहर को आगोश में प्रतिदिन लेता नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : झांटीझरना विद्यालय में की गई मलेरिया की जांच
[wpse_comments_template]