Search

किरीबुरु : करुवा बस्ती का कृष्णा करुवा 29 अक्टूबर से लापता

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु के करुवा बस्ती निवासी कृष्णा करुवा पिता स्व. नकुल करुवा 29 अक्टूबर से घर से तापता हैं. उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है. कृष्णा करुवा के लापता होने से उनकी पत्नी व परिजन परेशान हैं. इसकी जानकारी किरीबुरु थाना पुलिस को दी गई है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-returning-officer-changed-the-election-symbol-of-two-candidates-of-jamshedpur-east/">Jamshedpur

: जमशेदपुर पूर्वी के दो प्रत्याशियों का निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव चिन्ह बदला
कृष्णा करुवा मेघाहातुबुरु सिविल विभाग के अधीन बतौर ठेका मजदूर के रुप में सफाईकर्मी का काम करते थे. वे टाउनशिप एरिया में ठेला घुमाकर हर घर से कचरा उठाव का काम करते थे. वे कहां हैं, उसके बारे में किसी को पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस, परिजन व समाज के लोग निरंतर उनकी तलाश कर रहे हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp