Kiriburu (Shailesh Singh) : केवाईसी व आधार अपडेट से संबंधित समस्या को लेकर सारंडा के दर्जनों लाभुकों को सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है. इससे न सिर्फ लाभुक, बल्कि राशन डीलर भी परेशान हैं. उल्लेखनीय है कि सरकारी राशन लेने वाले उपभोक्ताओं का केवाईसी किया जा रहा है. इसमें समस्या यह आ रही है कि अनेक लाभुक व उनके परिवार के सदस्यों का आधार अपडेट नहीं है. इस कारण ऑनलाइन बायोमैट्रिक मशीन पर अंगुली रखने पर वह स्कैन नहीं कर पा रहा है. सुदूरवर्ती गांव के लोग आधार कार्ड बनाते समय जो मोबाइल नम्बर अपना दिये थे, उसमें से कई लोगों ने वह नम्बर बदल दिया है. इससे आधार अपडेट के दौरान मोबाइल नम्बर पर आने वाले ओटीपी से जुड़ी भी एक समस्या है. इसके अलावा सारंडा क्षेत्र में आधार अपडेट से संबंधित कोई केन्द्र नहीं है. लोगों को ओडिशा या अन्य क्षेत्रों में जाना पड़ता है. सरकारी राशन दुकान में राशन आने के बावजूद कई लोगों को उक्त समस्या की वजह से राशन उठाव में परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : ट्रैक्टर पलटने से चालक घायल, एमजीएम रेफर