: रायगढ़ के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन, 5 की मौत, 75 का रेस्क्यू, अब भी 50 मलबे में दबे
बेरोजगारों को खदानों में नौकरी देने की मांग
नयी समिति के गठन के बाबत मानकी लागुड़ा देवगम ने बताया कि समिति सामाजिक, ग्रामीण विकास आदि अनेक कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. सांसद गीता कोड़ा ने बीते दिनों छोटानागरा क्षेत्र की मरीजों के लिये एक एम्बुलेंस देने की बात कही है. उक्त एम्बुलेंस ग्राम समिति को दी जाएगी. इस के लिए समिति का गठन किया गया है, ताकि समिति की देखरेख में वह एम्बुलेंस मरीजों की जान बचाने में अहम योगदान दे सके. इसके अलावे यह समिति सारंडा के शिक्षित बेरोजगारों को सेल, टाटा स्टील समेत विभिन्न खदानों में नौकरी दिलाने के लिए आंदोलन व लड़ाई लडे़गी. इसे भी पढ़ें :मणिपुर">https://lagatar.in/manipur-main-accused-arrested-in-viral-video-case-of-raping-two-women/">मणिपुर: दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के वायरल वीडियो मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बैठक में ये थे शामिल
इस दौरान लागुडा़ देवगम, मुंडा बिनोद बारीक, मुंडा कानु राम देवगम, पंसस रामेश्वर चाम्पिया, गोनो चाम्पिया, राजेश सांडिल, लेबेया सिद्धू, मंगु चाम्पिया, कामेश्वर माझी, सोमा चाम्पिया, बागी चाम्पिया राजेश पूर्ति, दारा सिंह चाम्पिया आदि दर्जनों लोग शामिल थे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-elephants-broke-the-house-in-nutandih-tola-ate-seven-quintals-of-paddy/">चांडिल: नूतनडीह टोला में हाथियों ने मकान तोड़ा, सात क्विंटल धान खाया [wpse_comments_template]
Leave a Comment