Kiriburu (Shailesh Singh) : पिछले दो दिनों तक जारी भारी वर्षा के बाद 21 अगस्त का दिन किरीबुरु-मेघाहातुबुरु समेत सारंडा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरा रहा. हालांकि आसमान में बादल के साथ-साथ धूप-छांव का खेल निरंतर जारी है. लेकिन सुबह से वर्षा नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. दूसरी तरफ किरीबुरू का ऐतिहासिक लेक गार्डन तालाब पिछले कुछ दिनों तक हुई मुसलाधार वर्षा की वजह से झील में तब्दील हो गया है. यह तालाब पूरी तरह से भरा हुआ है. शहर के जाकिर हुसैन पार्क की सीढि़या पूरी तरह से डूब गई है. इस तालाब के बगल से गुजरा सेल किरीबुरू का सिवरेज लाइन का टंकी व पाइप लाइन भी डूब चुका है. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-organized-workshop-for-coordinator-and-cook-assistant-under-pm-nutrition/">साहिबगंज
: पीएम पोषण के तहत संयोजिका एंव रसोईया सह सहायिका के लिए कार्यशाला का आयोजन [wpse_comments_template]
किरीबुरू : बाढ़ की पानी से लेक गार्डन तालाब झील में तब्दील

Leave a Comment