Kiriburu : "बहुत सरल है पेट में करना मुझ पर वार, हिम्मत है तो ऐ मां!!! मुझको पैदा करके मार" के स्लोगन और सेव चिल्ड्रेन एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारों के साथ लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल मेघाहातुबुरु ने जागरुकता रैली निकाली. रैली स्कूल की संस्थापक प्राचार्य नाजमी खानम के दिशा-निर्देशन में निकाली गई. इसमें स्कूल के बच्चों और अभिभावकों ने समाज को दो बडे़ मुद्दों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. इस दौरान बच्चे नाटक, डांस व सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए समाज को यह बताने का प्रयास किया कि आज के बच्चे, कल के भविष्य हैं. बच्चों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य की देखभाल, नुकसान और दुर्व्यवहार से सुरक्षा और जीवन रक्षक सहायता आदि तमाम संसाधन व सुरक्षा प्रदान किया जाए. लड़के की तुलना में लड़कियां आज सभी क्षेत्रों में बेहतर कर रही हैं. अर्थात एक लड़की शिक्षित होकर नौकरी पाती है तो वह अपने बच्चों का बेहतर परवरिश करते हुए पूरे परिवार व समाज को एक सूत्र में बांध कर रखती है. महिलाओं में धैर्य व संघर्ष करने की क्षमता पुरुषों की तुलना में अधिक होती है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/KIRIBURU-MEGHAHATUBURU-11-300x225.jpg"
alt="" width="300" height="225" />
इसे भी पढ़ें : तेजी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-boom-sensex-strengthened-by-315-points-buying-in-all-sectors/">तेजी
के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 315 अंक मजबूत, सभी सेक्टर में लिवाली ऐसी स्थिति में बेटियों को गर्भ में ही मार डालना अथवा उसके साथ बेटा की तुलना में कम प्यार व सम्मान देना अत्यंत गलत व कानून विरोधी है. इस दौरन बच्चों ने क्रिसमस के मद्देनजर भी कार्यक्रम आयोजित किया. सांता क्लॉज बन एक-दूसरे से खुशियां व प्यार बांटे. जागरुकता कार्यक्रम में शामिल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों के अलावे उनके अभिभावक सुनीता सिंह, सुभाश्री दास, सुधा शर्मा, एकता पान, प्रतिमा कुमारी, मालती महतो, निलिमा कुंभकार, मालती महंतो, सरस्वती बारी, सुचिस्मिता दास, मुन्नी देवि, स्वर्णमंजारी साहू, अनीता सिंह, लवनीता गोंड आदि मौजूद थीं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment