- न्यूनतम मजदूरी व जरूरी सुविधाएं भी नहीं मिलती
Kiriburu (Shailesh Singh) : बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग में स्पंज आयरन और पैलेट (लौह अयस्क की गोली) की रैक में लोडिंग करने वाले मजदूरों का शोषण ठेकेदारों द्वारा शोषण किया जा रहा है. इन मजदूरों को न तो न्यूनतम मजदूरी दी जा रही है और न सरकार द्वारा निर्धारित सुविधाएं दी जा रही हैं. बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग में रैक की लोडिंग मैनुअल करने वाले दर्जनों मजदूरों ने बताया की वह आसपास के गांवों के हैं. इस साइडिंग में वे बीके स्टील, बालाजी और ग्वाली का लौह अयस्क की रैक लोडिंग करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : रांची रीजन से केन्द्रीय विद्यालय, मेघाहातुबुरु को मिलेगा प्रथम पुरस्कार
मजदूरों ने बताया कि मालगाड़ी का एक बॉक्स लोड करने पर उन्हें मात्र 2400 रुपये तथा बाहर से वाहनों से आने वाले अयस्क को प्रत्येक टन अनलोडिंग में 30 रुपया मिलता था लेकिन दो दिन से इसमें 10 रुपये वृद्धि कर 40 रुपये किया गया है. इसके अलावे पानी, गुड़ भी नहीं मिलता है. रेलवे साइडिंग में धूलकण काफी उड़ता है, जिससे टीवी रोग का खतरा बढ़ा रहता है. धूल कण को रोकने हेतु मास्क, नोज मास्क के अलावे सेफ्टी बूट आदि अन्य सुरक्षा उपकरण नहीं मिलता है. इन सारी समस्याओं का समाधान होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : 35 मिनट के अंदर मेघाहातुबुरु में तीन बार वायुसेना का हेलिकॉप्टर उतरा
[wpse_comments_template]