Kiriburu (Shailesh Singh) : 26 अगस्त की अर्द्धरात्रि में अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव किरीबुरु स्थित लोकेश्वर नाथ धाम मंदिर प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिर के पंडित आलोक मिश्रा, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता राय तथा सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के साथ पूरी परम्परा व विधि विधान के साथ इस परम्परा को निभाया. अर्द्धरात्रि को कुछ मिनटों के लिये लाइट काटी गई. इसके बाद मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की जयघोष होने लगी. तत्पश्चात लाइट जलाकर भगवान श्रीकृष्ण के पालने को हिलाकर जन्मोत्सव मनाते हुये मंदिर की घंटिया व पीतल की थाल बजाई गई. पूरे कार्यक्रम के दौरान स्थानीय धार्मिक कलाकारों ने ढोलक, झाल के साथ पारम्परिक भक्ति लोकगीत व भजन कीर्तन गाते रहे. कई बच्चे कृष्ण व राधा का परिधान पहने मंदिर में पहुंचे. मंदिर कमिटी द्वारा पूरे मंदिर परिसर को भव्य व आकर्षक लाइटों से सजाया गया था. समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया. इस दिन सैकड़ों भक्त दिन भर उपवास रखे हुये थे. कृष्ण जन्मोत्सव के बाद मंदिर कमिटी की ओर से मिले प्रसाद खाकर व्रत तोड़ा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : डायन होने के संदेह में भतीजा ने चाची का गला रेत की हत्या