Kiriburu (Shailesh Singh) : मेघाहातुबुरु स्थित आदिवासी कल्याण केंद्र के तत्वाधान रविवार को मागे पर्व का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सुबह जाते/ओतेईलि के बाद झंडोत्तोलन कर किया गया. दोपहर में दिऊरियों का स्नान एवं गृह पूजा के बाद शाम को समाज के लोगों ने दिऊरियों के साथ जाहेरा स्थान (देशाउली) जाकर पूजा-अर्चना की. देशाउली से सभी आदिवासी कल्याण केन्द्र पहुंचे, जहां पुनः दिऊरियों का पैर पूजन किया गया. इसके बाद सभी ने नगाड़ा, मांदर व अन्य पारम्परिक वाद्य यंत्र के साथ सामूहिक रूप से पारम्परिक नृत्य-गान किया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : मोटर व्हीकल एक्ट को समझने की जरूरत है : जस्टिस दीपक रोशन
अगले दिन सोमवार को सुबह 8:00 बजे केन्द्र के प्रांगण में दिऊरियों का सम्मान किया जायेगा. साथ ही बाहा पर्व की तिथि निर्धारण तथा दोपहर 12:00 से 2:30 तक लेटो/खिचड़ी वितरण तथा शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक सामूहिक नृत्य-गान का कार्यक्रम होगा. इस दौरान महाप्रबंधक सुकरा हो, दिऊरी संजय हेस्सा, जयराम पाट पिंगुआ, सेलाय हेस्सा, धनुर्जय लागुरी, रोया राम चांपिया, बीरबल गुड़िया, निर्मल पूर्ति, जगन्नाथ चातर, संदीप तीयु, अमर सिंह सुंडी, आरके सिंकू, बिलायची सुंडी, पालो सोय, आसाई चांपिया, शशि सिंकू, सुशीला सिंकू, चन्द्रावती कालुंडिया, तुलसी चातर समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में अगले चार दिनों तक बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट
Leave a Reply