Search

किरीबुरु : गिरी राजेश्वरी मंदिर में आठवें दिन महागौरी की हुई पूजा-अर्चना

Kiriburu : बेसकैंप रोड (किरीबुरु) स्थित गिरी राजेश्वरी मंदिर प्रांगण में 9 अप्रैल को नवरात्रि के त्योहार के आठवें दिन महागौरी की पूजा व आर्चना काफी धूमधाम से की गई. इस दौरान मंदिर के पुजारी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर लोगों के सुख-शान्ति, समृद्धि व स्वस्थ जीवन की माँ से कामना की. इस मंदिर के प्रति लोगों की भारी आस्था रही है. सच्चे दिल से यहाँ जो भी मन्नते मांगते हैं वह पूरा होती है. नवरात्रि या अन्य पर्व में यहां पूजा व लंगर का भव्य आयोजन होते रहता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Kiriburu-giri-rajeshwari-langar-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> इसे भी पढ़ें : गुआ">https://lagatar.in/gua-cgm-inaugurated-chaiti-durga-puja-pandal-in-yognagar/">गुआ

: योगनगर में चैती दुर्गा पूजा पंडाल का सीजीएम ने किया उद्घाटन
आज सेल के ठेकेदार आर एन नायक द्वारा विशेष रुप से पूजा एवं लंगर का आयोजन किया गया था. इस पूजा में किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा, विकेश पांडेय, पंकज सिंह, रामाधार सिंह, दिवेश वोराह, प्रेमल वोराह, राज कपूर गुप्ता, वीरेन्द्र मिश्रा, बसंत सिंह, ब्रह्मदेव सिंह आदि के अलावे सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल हुये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp