Search

किरीबुरू : नोवामुंडी एमई स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी स्थित एमई स्कूल में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. टाटा स्टील द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें एमई स्कूल के लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया. सीनियर और जूनियर वर्ग में टॉप 3 छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. [caption id="attachment_421556" align="aligncenter" width="570"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/kiriburu-school-2-1.jpeg"

alt="" width="570" height="380" /> कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारी व स्कूली बच्चे[/caption] मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में टाटा स्टील प्लानिंग हेड (ओएमक्यू) पिंकू कुमार, विशिष्ट अतिथि हॉर्टिकल्चर के सीनियर मैनेजर रोशन सिंह वअन्य वरिष्ठ अधिकारी और एमई स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी. इस अवसर पर श्री कुमार ने विजेताओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए बधाई दी और सभी छात्रों को इस दिवस को मनाने में भाग लेने के प्रयासों की भी सराहना की. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/kiriburu-in-rovam-village-of-gangada-the-beneficiaries-did-not-get-the-food-grains-for-the-month-of-july-anger-among-the-villagers/">सरायकेला

: साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त ने सुने 80 लोगों के फरियाद

ये है इतिहास

गौरतलब है कि 19 दिसंबर 1964 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए 16 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय ओजन दिवस मनाने की घोषणा की थी. ओजोन परत पृथ्वी के वायुमंडल का एक हिस्सा है जो सूर्य के अधिकांश पराबैंगनी विकिरण को अवशोषित करता है जो सतह पर रहने वाले जीवों को विनाशकारी नुकसान पहुंचा सकता है. ओजोन परत की रक्षा के लिए सफल वैश्विक प्रयास और ओजोन परत को और नुकसान से रोकने के लिए मिलकर काम करने की निरंतर आवश्यकता है और इस उपलक्ष्य में यह दिन मनाया जाता है. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-servants-and-assistants-celebrated-the-increase-in-honorarium/">जगन्नाथपुर

: मानदेय बढ़ने पर सेविका व सहायिकाओं ने मनाया जश्न
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp