Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरू-मेघाहातुबुरु में तीज पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुहागिन महिलाएं नये-नये वस्त्र पहन, पूरे श्रृंगार के साथ अपने-अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला उपवास रखी. कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखी. व्रत के दौरान मां पार्वती और शिवजी की विधि-विधान से पूजा कर सुख-सौभाग्य की कामना की. ऐसी मान्यता है कि 108 जन्मों की लंबी अवधि के बाद और देवी पार्वती की महान तपस्या और प्रार्थनाओं की वजह से, भगवान शिव ने आखिरकार देवी पार्वती को भाद्र पद की तृतीया तिथि को देवी पार्वती की पूजा व तप से प्रसन्न होकर अपनी अर्धांगिनी के रूप में स्वीकार किया था. इसी उपलक्ष्य में सुहागिन महिलाएं तीज व्रत रखती है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-men-and-women-of-sahara-garden-city-decided-to-perform-the-same-puja/">आदित्यपुर
: सहारा गार्डेन सिटी की महिला-पुरुषों ने एक ही पूजा करने का लिया निर्णय [wpse_comments_template]
किरीबुरू : सुहागिन महिलाओं पति की लंबी आयु के लिए रखा उपवास

Leave a Comment