Search

किरीबुरु : सेल की खदान में एमई ऑपरेटरों ने किया काम बंद, उत्पादन ठप

Kiriburu : सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खादान के एमई ऑपरेटरों ने देर शाम से खदान के अंदर कार्य बंद कर दिया. इससे खनन व उत्पादन पिछले दो घंटों से पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. एमई ऑपरेटरों के आक्रोश की मुख्य वजह भारी मशीनों से खदान की खुदाई कर तथा सौवेल मशीन से हौलपैक डम्पर में अयस्क लोड कर उसे खदान स्थित हौपर में डालते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से खदान के अंदर कार्यरत एक ठेका कंपनी के ठेकेदार द्वारा भी सेल अधिकारियों के आदेश से अपने हाईवा के माध्यम से हौपर में ले जाकर अयस्क डाला जा रहा है. [caption id="attachment_286994" align="aligncenter" width="500"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Kiriburu-peloder.jpg"

alt="" width="500" height="300" /> ऑपरेटरों ने खड़ा किया पेलोडर.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ranger-digvijay-singh-became-the-chairman-of-all-jharkhand-forest-officers-association/">जमशेदपुर

: रेंजर दिग्विजय सिंह बने अखिल झारखंड वन अधिकारी संघ के चेयरमैन
इस गलत कार्य का विरोध पहले एमई ऑपरेटर सेल अधिकारियों से कर इसे रोकने की मांग कर चुके थे. लेकिन सेल अधिकारी इस गलत प्रणाली को बंद नहीं करवाये. इसी वजह से सेल के एमई ऑपरेटरों ने यह कहते हुये कार्य बंद कर दिया है कि अब उसे ठेकेदार से खनन और हौपर में अयस्क डलवाइये. एमई ऑपरेटरों व सेलकर्मियों का कहना है कि ठेकेदार को मदद पहुंचाने के लिये सेल अधिकारी ऐसा गलत कार्य व प्रथा प्रारम्भ करा रहे हैं. इस विवाद का समाधान करने में सेल अधिकारी लगे हैं, लेकिन अब तक खदान में उत्पादन शुरू नहीं हो सका है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp