Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में आयोजित अंतर विभागीय फ्लड लाईट क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार रात को मेकैनिकल-सर्विसेस ने प्लांट को 7 विकेट से पराजित किया. प्लांट ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 83 रन बनाया. जिसमें प्रफुल्ल मंडल ने 24 गेंद में 32 रन एवं रवि ने 25 गेंद में 23 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेकैनिकल-सर्विसेस की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर लिया. इसमें खुर्शिद मंसूरी ने 14 गेंद में धुआंधार 53 रन के अलावे 2 विकेट भी लिया. बीरबल गुड़िया ने 7 रन का योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : कर्मचारी नेता 30 अप्रैल को होंगे सेवानिवृत, 2 मई को अभिनंदन समारोह
प्रतियोगिता में मेघाहातुबुरु खदान की छह टीम है शामिल

प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में माइनिंग ए ने माइनिंग बी को छह विकेट से पराजित किया. माइनिंग बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 70 रन बनाये. इसमें चन्द्र मोहन ने 18 गेंद में 17 रन एवं किशोर ने 14 गेंद में 14 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी माइनिंग ए ने 7.4 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज किया. इसमें महेन्द्र नाथ ने 9 गेंद में 18 रन एवं अमर ने 11 गेंद में 13 रन बनाया. प्रतियोगिता में मेघाहातुबुरु खदान के विभिन्न विभागों की कुल छह टीमें जिसमें माइनिंग ए, माइनिंग बी, प्लांट, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल-सर्विसेस, जेनरल शामिल है. मौके पर सीजीएम एसएस साहा, महाप्रबंधक भीके सुमन, महाप्रबंधक विकास दयाल, सरस साहु, अजीत कुमार, जीके नायक, डीसी परीडा, स्वांय, कुलदीप सिंह, जिगिल सिंह, आलम अंसारी, अफताब आलम, राजू, शैलेश बारी, विश्वकर्मा गुप्ता, राज नारायण शर्मा, जे साशमल, बंटी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : निजी स्वार्थ के लिए जनता को भ्रमित कर रहे हैं जनप्रतिनिधि – सुधीर कुमार पप्पू
[wpse_comments_template]