Search

किरीबुरू : नक्सल प्रभावित क्षेत्र धर्नादिरी में भूखे रह कर चिकित्साकर्मियों ने लोगों का किया इलाज

Kiriburu (Shailesh Singh) : मौसमी बीमारियों से ग्रामीणों को बचाने के लिए सारंडा के अत्यन्त सुदूरवर्ती तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र धर्नादिरी गाँव में बुधवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर एंव नोवामुंडी के अंचलाधिकारी सुनील चंद्रा की संयुक्त पहल पर इस शिविर को लगाया गया था. रुटागुटु सीएचसी के डॉक्टर नागमणी बेहरा के नेतृत्व में पहुंची डाक्टरों की टीम ने यहाँ लगभग 40 ग्रामीणों का इलाज किया. इस दौरान पाँच लोग मलेरिया संक्रमित मिले. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-sanatan-mukhi-former-cleaning-inspector-of-the-city-council-died-tribute-paid/">चक्रधरपुर

: नगर परिषद के पूर्व सफाई निरीक्षक सनातन मुखी का निधन, दी गई श्रद्धांजलि
[caption id="attachment_363857" align="aligncenter" width="398"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-20-at-6.17.05-PM-350x250.jpeg"

alt="" width="398" height="284" /> शिविर में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम[/caption]

मौसमी बीमारियों से बचने के बताए गए उपाय

डॉक्टर नागमणी बेहरा ने बताया कि गांव काफी सुदूरवर्ती क्षेत्र में है, जहाँ तमाम प्रकार की समस्याएं है. स्वच्छ पेयजल आदि की कोई सुविधा नहीं है. यहाँ शिविर के माध्यम से सभी को मौसमी बीमारी से बचने के उपाय बताये गए हैं. इसके अलावे दवा कैसे खाना है, मलेरिया रोगी पर निरंतर निगरानी करने तथा स्थिति खराब होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचाने की बात कही गई.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-according-to-the-agreement-the-shop-fare-increase-should-be-fixed-shopkeepers-association/">चाईबासा

: एकरारनामा के अनुसार ही दुकान भाड़ा वृद्धि तय हो- दुकानदार संघ

स्वास्थ्य कर्मियों ने भूखे रह कर किया इलाज

स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने बताया कि सुदुर्वर्ती क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में भोजन आदि की व्यवस्था नहीं थी. इसके लिए उन्होंने एक सहिया को भोजन का प्रबंध करने को कहा था. भोजन लेकर जाने के क्रम में बीच रास्ते में हाथियों की गतिविधियां देख साहिया धर्नादिरी गाँव नहीं पहुंच पाई. इस वजह से सभी मेडिकल स्टाफ आज दिन भर भूखे रहे. इस शिविर में एमपीडब्लू ठाकुर दास बेसरा, एएनएम फुलकारी, सुशीला, अनिमा मिंज, ड्रेसर सुबोध, चालक समीर आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp