Search

किरीबुरू : कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे मेघाहातुबुरु के सेलकर्मी

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान के कर्मी परशुराम सिंहदेव की कार जेएच05बीक्यू- 1181 मनोहरपुर व जराईकेला के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. इस दुर्घटना में परशुराम सिंहदेव व अन्य सवार बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि परशुराम मेडिकल कार्य हेतु परिवार के साथ राउरकेला गए थे. राउरकेला से वापस लौटने के क्रम में उनको निंदगई. इसके बाद कार असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना के बाद कार में सवार सभी लोगों को दूसरे वाहन से मेघाहातुबुरु भेजा गया है. जबकि कार घटनास्थल पर हीं मौजूद है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-citys-boxers-perform-well-in-jharkhand-state-boxing-championship/">चाईबासा

: झारखंड स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शहर के बॉक्सरों ने किया उम्दा प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp