Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा जंगल की सबसे ऊंची पहाड़ी पर बसा सेल की किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरु शहर ने घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. कोहरा इतना घना है कि दिन में भी अंधेरा जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. घने कोहरे की वजह से तमाम वाहन लाईट जलाकर चल रहे है. शहर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री व अधिकतम 25 डिग्री तक रहने का अनुमान है. सुबह से हीं बादलों की आंख मिचौली जारी है. बारिश की संभावना निरंतर बनी हुई है. किरीबुरु का मौसम काफी सुहावना हो गया है. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragoda-the-pit-on-the-culvert-is-giving-invitation-to-the-accident/">बहरागोड़ा
: पुलिया पर बने गड्ढे दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण [wpse_comments_template]
किरीबुरू : मेघाहातुबुरु शहर ने ओढ़ी कोहरे की चादर

Leave a Comment