Search

किरीबुरू : मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान प्रबंधन करेगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस की मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान प्रबंधन सीएसआर `अल्पकालिक कौशल विकास` योजना के तहत आरटीसी, किरीबुरू हिलटॉप में MS Word और MS Excel की बेसिक व छह दिनों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. यह योजना आम तौर पर स्थानीय युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर कौशल के माध्यम से रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक बैच में 16 आवेदकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा व एक वर्ष में चार बैचों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. उक्त जानकारी दी. इसे भी पढ़े : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-an-important-heritage-of-knowledgeable-labor-force-industries-raj-kishore-gop/">नोवामुंडी

: ज्ञानवान श्रम शक्ति उद्योगों के महत्वपूर्ण धरोहर- राज किशोर गोप 

सफल प्रतिभागियों को दिया जाएगा पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र

मेघाहातुबुरु खदान के सीएसआर प्रभारी सह सहायक प्रबंधक (सिविल) रामबाबू दोराडला ने बताया कि इस प्रशिक्षण हेतु किरीबुरू पूर्वी और पश्चिमी पंचायत, मेघाहातुबुरु उत्तरी और दक्षिणी पंचायत व कुमडी गांव के इच्छुक युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक युवक-युवतियां आवेदन पत्र मेघाहातुबुरु स्थित `सौभाग्य स्वरोजगार केन्द्र` से प्राप्त कर सकते हैं. प्रशिक्षण निःशुल्क होगा और सफल प्रतिभागियों को आरटीसी, किरीबुरू द्वारा पाठ्यक्रम प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरना है और आवेदन 13 अगस्त शाम 5 बजे तक `सौभाग्य स्वरोजगार केन्द्र` में जमा करना है. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jmm-leader-shot-dead-at-7-30-am-in-sonari/">जमशेदपुर

: सोनारी में सुबह 7.30 बजे झामुमो नेता की गोली मारकर हत्या 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp