Search

किरीबुरु : खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह में मेघाहातुबुरु आयरन ओर माइंस को मिला आठ पुरस्कार

Kiriburu : भारतीय खान ब्यूरो, रांची प्रक्षेत्र के तत्वावधान में 27वां और 28वां खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह 2019-20 और 2020-21 समारोह जो हिंडाको, आरडीसीआईएस, इस्पात भवन, सेल, रांची में 30 अप्रैल 2022 को अयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में सेल बोकारो स्टील प्लांट के मेघाहातुबुरु आयरन ओर माइंस को आठ पुरस्कार मिला. वर्ष 2019-20 के लिये मेघाहातुबुरु प्रबंधन को खनिज संरक्षण से संबंधित मामले में सर्वश्रेष्ठ खनिज संरक्षण पुरस्कार तथा ओवर ऑल (समग्र) में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/1-225x300.jpeg"

alt="" width="225" height="300" /> वर्ष 2020-21 हेतु अपशिष्ट (वेस्ट) डंप प्रबंधन एंव खनिज संरक्षण में प्रथम, व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास, बेस्ट स्टॉल (किरीबुरु-मेघाहातुबुरु संयुक्त) तथा खनिज लाभ में द्वितीय तथा ओवर ऑल में तृतीय पुरस्कार मिला. इसे भी पढ़ें : पटमदा">https://lagatar.in/patmada-two-illegal-liquor-furnaces-demolished-in-hadiyadih-by-kamalpur-police-station-area/">पटमदा

: कमलपुर थाना क्षेत्र के हड़ियाडीह में दो अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज कुलश्रेष्ठ, मुख्य खान नियंत्रक, आई/सी, आईबीएम नागपुर थे. अधिकारियों में वाई.जी. काले कॉम(ईजेड), आईबीएम नागपुर, एसएस.कुजूर, आरकॉम, आईबीएम, रांची, बी.पी.केरकेट्टा, डीसीओएम, आईबीएम रांची, अमरेंदु प्रकाश, निदेशक आई/सी, बीएसएल, सेल, अरुण कुमार शुक्ला, सीएमडी, एचसीएल, बी.के.झा, अध्यक्ष (खनिज एवं खनिज निगम), हिंडाल्को उपस्थित थे. इसके अलावे मेघाहातुबुरु खादान प्रबंधन की तरफ से सीजीएम आरपी सेलबम, महाप्रबंधक एसके सिंह, उप महाप्रबंधक संजीव भारद्वाज आदि उपस्थत थे. [wpse_comments_template]        

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp