Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु प्रबंधन बिजली की खपत को कम करने के लिए सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत सेल की मेघाहातुबुरु के गेस्ट हाउस-टू से की गई है. इस गेस्ट हाउस को बैचलर हॉस्टल भी कहा जाता है. इस गेस्ट हाउस में दर्जनों कमरे हैं. सेल द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी के युवा तीरंदाज भी यहीं रहते हैं. ऐसे में इस पूरे गेस्ट हाउस को सोलर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मजदूरों का हो रहा शोषण, नहीं मिलता ग्रेच्युटी का लाभ
पावर सेव करने की दिशा में यह पहला प्रयास
मेघाहातुबुरु खदान के विद्युत विभाग के उप महाप्रबंधक जीके नायक ने कहा कि हम विद्युत विभाग से जितना पावर ले रहे हैं. उसमें इस योजना से कमी आयेगी. यह पावर सेव करने की दिशा में पहला प्रयास है. उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस में लगभग 30 किलोवाट बिजली की खपत है. लेकिन यह सोलर ऊर्जा 20 किलोवाट क्षमता का लगाया जा रहा है. इससे 20 किलोवाट बिजली पावर का खर्च कम किया जा सकेगा. ऐसा प्रयास आगे चलकर अन्य स्थानों पर भी किया जायेगा.
[wpse_comments_template]