Search

किरीबुरू : बोनस व अन्य मांगों को लेकर मेघाहातुबुरु खदान के सेलकर्मियों ने किया धरना-प्रदर्शन

Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान के सेलकर्मियों ने 9 विभिन्न मजदूर संगठनों के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले खदान के जेनरल ऑफिस प्रांगण में सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया. यह धरना-प्रदर्शन बोनस, 10 फीसदी डासा, 39 माह के एरियर की राशि का जल्द भुगतान करने की मांग को लेकर किया गया. साथ ही आंदोलन के बाद सेलकर्मियों ने एक मांग पत्र मेघाहातुबुरु प्रबंधन को सौंपा. सेलकर्मियों का कहना है कि बोनस को लेकर हमारी मांग पिछले बोनस से तीन गुना अधिक की है. क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में हमारी कड़ी मेहनत की वजह से सेल को तीन गुणा से अधिक का लाभ हुआ है. इसके अलावा 10 फीसदी डासा व 39 माह के एरियर की मांग हम लंबे समय से करते आ रहे हैं. अगर हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो हम सभी बडे़ आंदोलन व हड़ताल की तरफ जाने को मजबूर हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-firing-on-two-bike-riders-in-barora/">धनबाद

 : बरोरा में बाइक सवार दो युवकों पर फायरिंग

बीएमएस ने नहीं किया आंदोलन का सर्मथन

विदित हो कि बीएमएस ने इस आंदोलन का सर्मथन नहीं किया है. बीएमएस के मिडिया प्रभारी सह ऑल इंडिया स्टील फेडरेशन के कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पंडा ने बताया कि वे इसलिए आंदोलन में शामिल नहीं हुए, क्योंकि आज न्यू दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक सेल प्रबंधन व एनजेसीएस सदस्य मजदूर संगठनों के नेताओं के बीच चल रही है. इसमें बोनस के मुद्दे पर विशेष चर्चा हो रही है. जब मजदूरों की इस मुद्दे को लेकर आज ही एनजेसीएस बैठक में चर्चा तय की गई है, तब आज ही के दिन प्रदर्शन करना उनके शीर्ष नेतृत्व को कमजोर करना होगा. इसे भी पढ़ें : ‘आपकी">https://lagatar.in/awareness-chariot-was-taken-out-about-your-plan-your-government-your-door-dc-showed-the-green-signal/">‘आपकी

योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ को लेकर निकाली गयी जागरूकता रथ, डीसी ने दिखायी हरी झंडी

बैठक के निर्णय के पश्चात आगे की रणनीति तय करेगी भारतीय मजदूर संघ 

उन्होंने कहा कि आज के बैठक के निर्णय के पश्चात ही भारतीय मजदूर संघ आगे की रणनीति तय करेगी. बीएमएस डिफिकल्ट एरिया एलाउंस (DASA) के संबंध में सेल प्रबंधन को सबसे पहले डिमांड देने वाला संगठन है. मजदूरों के गंभीर मुद्दों को लेकर प्रबंधन के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने ओडिशा हाई कोर्ट में केस किया है. इसमें एमजीबी के ऊपर 39 महीने का एरियर, पर्क के ऊपर 58 महीने की एरियर, 20 लाख रुपए की ग्रेच्युटी सीलिंग, एलटीसी /एलएलटीसी रिकवरी बंद करने आदि शामिल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-haryana-police-raids-in-govindpur-woman-arrested/">जमशेदपुर

: हरियाणा पुलिस का गोविंदपुर में छापा, महिला गिरफ्तार

ये थे उपस्थित

आज के आंदोलन में एटक से सुरेश पान, उदय प्रताप, राजकुमार प्रसाद, चन्द्रकांत सिंह, जुरेन्द्र अंगारिया, झामसंसंघ से अफताब आलम, इंतखाब आलम, राम हेस्सा, अमरनाथ यादव, कामता प्रसाद, सीटू से निरंजन कुमार अर्जुन सिंह पूर्ति, दुल्लू हेस्सा, झामामयू से एनएन घटवारी, महेन्द्र दास, एके मुखर्जी, इंटक से दीपक विश्वकर्मा, धीरज केरकेट्टा, बीरबल गुडि़या, एमएसएस कुजूर, झामयू ने शांतियल भेंगरा, बिनोद होनहागा, औझामामयू से इलियास चाम्पिया, मार्शल मुंडू आदि अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-organized-bangla-jatra-in-zonal-ground-on-october-14/">गालूडीह

: आंचलिक मैदान में बांगला जात्रा का आयोजन 14 अक्टूबर को
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp