Kiriburu (Shailesh Singh) : 26 जनवरी 1950 के दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था और इसी दिन से भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र देश बना था. इसका मुख्य उद्देश्य सभी देशवासियों के लिए समान कानून व अधिकार देना था, ताकि सभी अपने देश में सम्मान के साथ रह सकें. उक्त बातें मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम ने 26 जनवरी को सीआईएसएफ मैदान में झंडोत्तोलन करने के बाद जनता को संबोधित करते हुये कहीं. उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं सेल जैसे खदान का सीजीएम हूं, जिसके सभी अधिकारी व कर्मचारी बड़े ही मेहनती और जिम्मेदार हैं. मेघाहातुबुरु क्षेत्र में विकास के जो भी कार्य होंगे, उसे सेल मेघाहातुबुरु द्वारा पूरा करने की कोशिश की जायेगी और करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2022 तक मेघाहातुबुरु खदान ने लम्प एवं फाइन्स के उत्पादन में 103.00 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : सामर्थ्य इंजीनियरिंग में चोरी करते तीन नाबालिग धराए
मेघाहातुबुरु खदान में लौह अयस्क की काफी कमी है, फिर भी हम सब मिलकर उत्पादन लक्ष्य पूरा कर रहे हैं जो काफी प्रशंसनीय है. हमारा खान आईएसओ – 9001, 14001, 2015 से मान्यता प्राप्त है. इसके लिए लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरुकता आवश्यक है. मेघाहातुबुरु- किरीबुरू खदान का लीज का विस्तार मार्च 2030 तक मिल गया है जो बहुत ही खुशी की बात है. खदान व प्लांट क्षेत्र के लगभग सभी जगहों पर एलईडी लाईट लगाया जा चुका है, जिससे कि काम सुरक्षित ढंग से किया जा रहा है. प्लांट में सुरक्षा हेतु अर्थपीट बनाया गया है एवं सभी प्लांट भवनों को तड़ित चालक कंडक्टर से लैश किया गया है, ताकि दुर्घटना रोका जा सके. खदान में प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं. खदान के लिए 2.25 करोड़ रुपए से 28 केएल का पानी टैंकर खरीदा गया है. यहां के लोगों के लिए 52 सीटर बस खरीदी गयी है. 10.00 एमटी क्षमता का ट्रक खरीदा गया है. खनन करने के लिए नया विस्फोटक वैन एवं ड्रील मशीन खरीदी गया है. पानी सप्लाई हेतु 400 किलोवाट मोटर खरीद किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें : हैदराबाद यूनिवर्सिटी में BBC की डॉक्यूमेंट्री पर बवाल, SFI और ABVP के छात्र भिड़े
मेघाहातुबुरु खदान के सभी विभागों में इंटरनेट सेवा प्रारम्भ कर दी गई है. मेघालया गेस्ट हाउस में कॉमन शौचालय बाहरी पर्यटकों के लिये बनाया गया है. मेघाहातुबुरु सामुदायिक भवन का रिनोवेशन का काम पूरा हो चुका है. शॉपिंग सेंटर का रिपेयर का काम प्रारम्भ हो चुका है. टाउनशिप सड़क का मरम्मति का टेंडर हो चुका है. मेघाहातुबुरु प्रबंधन अपने सीएसआर क्षेत्र के गांवों का निरंतर विकास व बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: डीसी, एसएसपी समेत अन्य कार्यालयों में शान से लहराया तिरंगा, राष्ट्रीय झंडे को दी सलामी
स्थानीय छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आईटीआई प्रशिक्षण, बेहतर शिक्षा, चिकित्सा आदि सुविधाएं दी जा रही है. इस दौरान सीआईएसएफ के उप समादेष्टा धर्मेन्द्र सिंह चाहर, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, इन्स्पेक्टर बिरेन्द्र एक्का, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
[wpse_comments_template]