Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु खदान परिसर में कार्यस्थल पर कार्य के दौरान अपनाई जा रही सुरक्षा व्यवस्था पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु के महामंत्री राजेन्द्र सिंधिया ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भिलाई में हुए हादसे से सेल प्रबंधन किरीबुरु को भी सीख लेते हुये सचेत रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि जहां ठेका श्रमिक कार्यरत हैं ऐसे स्थानों पर कार्य को सुपरवाइज करने हेतु नियमित कर्मचारी को नियोजित करना अनिवार्य है, ताकि कार्य के साथ-साथ सुरक्षा क भी देखभाल हो सके. भगवान भरोसे ठेका श्रमिकों को कार्य स्थल पर छोड़ खुद वातानुकूलित कार्यालय में बैठना छोड़ दें. जीवन अनमोल है, नियमित कर्मचारी हों अथवा ठेका श्रमिक, सभी को सुरक्षित कार्य करने का माहौल देना प्रबंधन का कार्य है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा स्टील फाउंडेशन अर्बन सर्विसेज का कवि सम्मेलन 30 को
उन्होंने कहा कि ऐसी गलतियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोई भी हादसा होने से पहले सेल प्रबंधन इसकी गंभीरता को समझते हुए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराए. हादसा किसी को बोल कर नहीं आता. ऐसे विभाग के अधिकारी सचेत हो जाएं. भिलाई की भांति किरीबुरु खदान में भी हादसे का सामना करना पड़ सकता है. ठेका श्रमिक भी इंसान हैं और उनकी जान की भी कीमत है. सुरक्षा और सुरक्षित कार्य प्रणाली पर कार्य करना अनिवार्य है.
Leave a Reply