Search

किरीबुरु : वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन माईनर्स क्लब ने जीता पहला मुकाबला

Kiriburu :  किरीबुरु वॉलीबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आईपीएल की तर्ज पर आयोजित फ्रेंचाइजी बेस फस्ट प्रो वॉलीबॉल लीग प्रतियोगिता के दूसरे दिन 11 अप्रैल को पहला मुकाबला न्यू इंडिया चैलेन्जर्स बनाम माईनर्स क्लब के बीच खेला गया. इसमें माईनर्स क्लब ने न्यू इंडिया चैलेन्जर्स को 15/10, 14/16, 15/6 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. वहीं, दूसरा मुकाबला पात्रो ब्रदर्स बनाम केबीआर थंडर बोल्ट के बीच खेला गया. इसमें पात्रो ब्रदर्स ने केबीआर थंडर बोल्ट को 15/9, 15/6, 14/16 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-two-electric-poles-fitted-with-cable-wires-fell-due-to-wind-blowing-in-sonpi-village/">किरीबुरु

: सोनापी गांव में हवा चलने के बाद केबल तार से लगे दो बिजली के खंभे गिरे
[caption id="attachment_287843" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/patro-brothers.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> पात्रो ब्रदर्स और थंडर बोल्ट के खिलाड़ी.[/caption]

न्यू इंडिया चैलेंजर्स ने तीसरे मुकाबले में मारी बाजी    

प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला चौहान स्मेसर्स बनाम न्यू इंडिया चैलेंजर्स के बीच खेला गया. इसमें न्यू इंडिया चैलेंजर्स ने चौहान स्मेसर्स को  12/15, 15/5, 15/12 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. विदित हो कि इस प्रतियोगिता में फ्रेंचाइजी बेस कुल पांच टीमें भाग ले रहीं हैं.  प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 13 अप्रैल को आयोजित की जायेगी. इसे भी पढ़ें : क्रिप्टो">https://lagatar.in/crypto-market-cap-fell-5-point-03-percent-solana-slipped-8-point-36-percent-terra-lost-27-point-75-percent-in-7-days/">क्रिप्टो

मार्केट कैप में 5.03 फीसदी की गिरावट, Solana 8.36 फीसदी फिसला, 7 दिनों में Terra 27.75 फीसदी टूटा
[caption id="attachment_287845" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/new-india.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> चौहान स्मेसर्स और न्यू इंडिया के खिलाड़ी.[/caption]  

ये थे उपस्थित

मौके पर महाप्रबंधक संजय बनर्जी, जीप सदस्य शंभू हाजरा, उप महाप्रबंधक दीपेन लोहार, पूर्व मुखिया मंगल सिंह गिलुवा, अजय शंकर मिश्रा, उमाकांत मल्लिक, भानू बौल, किरीबुरु वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके सेठी, सचिव प्रकाश मोहंती, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार झा, नरेन्द्र सिंह, जगमोहन सामद, सुरेश कुमार पान, अरविन्द चौहान, सूरज सिंह, प्रभात कुमार पंडा, मदन शर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, पौपी, अभिजीत महतो, गुड्डू, सोनु सिरका, शिव कुमार गुप्ता आदि. इसे भी पढ़ें : अमेरिकी">https://lagatar.in/us-secretary-of-state-makes-jaishankar-and-rajnath-uncomfortable-says-america-is-keeping-an-eye-on-indias-human-rights-record/">अमेरिकी

विदेश मंत्री ने जयशंकर और राजनाथ को असहज किया! कहा, अमेरिका की भारत के मानवाधिकार रिकॉर्ड पर नजर है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp