Kiriburu (Shailesh Singh) : केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु का 11 वीं कक्षा का लापता छात्र प्रियांशु साहू 4 जनवरी को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से पुलिस को मिला. इसकी जानकारी छात्र के पिता शंभू साहू ने दी. उल्लेखनीय है कि प्रियांशु 3 जनवरी की सुबह घर से भाग गया था. प्रियांशु किरीबुरु का प्रतिष्ठित राशन दुकानदार कार्तिक साहू का पोता व शंभू साहू का पुत्र है. बैंक मोड़ में उसका घर और दुकान है. प्रियांशु के पिता शंभू साहू ने पढ़ाई करने के लिए उसे फटकार लगाई थी इससे वह नाराज होकर घर से भाग गया था. पुलिस ने प्रियांशु के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया था. जिसके बाद उसे भुवनेश्वर स्टेशन से बरामद किया गया. पिता शंभू साहू ने किरीबुरु पुलिस के प्रति आभार जताया. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-committee-people-are-engaged-in-saving-75-years-old-mango-tree-in-gaurikunj/">घाटशिला
: गौरीकुंज में 75 वर्ष पुराने आम के पेड़ को सहेजने में लगे है कमेटी के लोग [wpse_comments_template]
किरीबुरू : केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु का लापता छात्र भुवनेश्वर में मिला

Leave a Comment