Search

किरीबुरु : विधायक सोनाराम सिंकू ने नोवामुंडी प्रखंड के पेयजल संकट मामले को विधान सभा में उठाया

Kiriburu :  जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकू ने नोवामुंडी प्रखंड के दिरीबुरु व बड़ाजामदा पंचायत के पेयजल संकट मामले को आज विधान सभा में उठाया. उन्होंने सदन को बताया की जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभूम) अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड के दिरीबुरु पंचायत व बड़ाजामदा पंचायत खनन क्षेत्र है, जहां लगातार खनन हो रहा है. परिणाम स्वरूप उक्त दोनों पंचायत में जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इससे यहां बोरिंग भी पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पाता है. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कारो नदी से दिरीबुरु व बड़ाजामदा पंचायत में जलापूर्ति कराने हेतु सदन के माध्यम से सरकार से मांग की.

कारो नदी से जलापूर्ति हेतु दिरीबुरु ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की स्वीकृति दे दी गयी है - मिथलेश कुमार ठाकुर

विधायक के मांग पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभूम) अंतर्गत नोवामुंडी प्रखंड के दिरीबुरु पंचायत में औसत जलस्तर 21 मीटर और बड़ाजामदा पंचायत में 23 मीटर है. दिरीबुरु पंचायत के ग्राम बोकना व दिरीबुरु और बड़ाजामदा पंचायत के पाताहातु, बाईसाई, काटासाई, पापड़ीहातु पान्ड्रासाली व भट्टीसाई टोलों में कारो नदी से जलापूर्ति हेतु दिरीबुरु ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की स्वीकृति अक्टूबर 2021 में दे दी गयी है. योजना का कार्य प्रगति पर है. उक्त योजना से कुल 948 अदद गृह-जल संयोजन किया जाना है. इससे कुल 4,740 की आबादी लाभान्वित होगी.

बालजोड़ी के 346 अदद घरों में गृहजल संयोजन दिये जाने का कार्य किया जा रहा है

उन्होंने बताया कि वर्तमान में निर्मित्त नोवामुंडी ग्रामीण जलापूर्ति योजना से दिरीबुरु पंचायत के ग्राम परम बालजोड़ी व बड़ा बालजोड़ी के 346 अदद घरों में गृहजल संयोजन दिये जाने का कार्य किया जा रहा है. इससे कुल 1,796 की आबादी लाभान्वित होगी. बड़ा जामदा पंचायत अंतर्गत बड़ाजामदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से कुल 198 अदद घरों में गृहजल संयोजन पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे कुल 1,250 की आबादी लाभान्वित है. वर्ष 2008 में निर्मित टंकीसाई लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना से 105 अदद घरों को गृहजल संयोजन द्वारा आच्छादित किया गया है. इससे कुल 976 की जनसंख्या लाभान्वित है. इसे भी पढ़ें : चिरूडीह">https://lagatar.in/chirudih-shooting-yogendra-saw-convicted-a-big-blow-from-the-civil-court/">चिरूडीह

गोलीकांड : योगेन्द्र साव दोषी करार, सिविल कोर्ट से लगा बड़ा झटका

दिरीबुरु पंचायत के लिये पांच करोड़ 73 लाख 22 हजार रूपये की लागत से एक योजना को मिली स्वीकृति

उन्होंने कहा कि वर्तमान में दिरीबुरु पंचायत के लिपुंगा व ठाकुरा ग्राम में पेयजलापूर्ति हेतु डीपीआर निर्माण की कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त पंचायत के शेष गांवों को सिंगल विलेज स्कीम (SVS) से आच्छादित करने हेतु निविदा प्रक्रियाधीन है. दिरीबुरु पंचायत के लिये अलग से लगभग पांच करोड़ 73 लाख 22 हजार रूपये की लागत से एक योजना स्वीकृत हो गई है, जो बहुत जल्द हीं धरातल पर उतरेगी. इससे बोकना व दिरीबुरु को भारी लाभ होगा. उन्होंने बताया की दिरीबुरु पंचायत में 81 व बड़ाजामदा पंचायत में 55 नलकूप चालू स्थिति में है. हमारा प्रयास दोनों पंचायतों के सभी गांव के घरों तक शुद्ध पेयजल जल्द उपलब्ध कराना है. इसे भी पढ़ें : अखिलेश">https://lagatar.in/akhilesh-will-do-politics-of-up-not-for-delhi-left-azamgarh-lok-sabha-seat-azam-khan-also-left-mp-post-will-remain-mla/">अखिलेश

दिल्ली की नहीं, यूपी की राजनीति करेंगे, आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ी, आजम खान ने भी सांसदी छोड़ी, विधायक रहेंगे
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp