उलीडीह मधुसूदन कॉम्पलेक्स में दिन-दहाड़े चोरी
पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने छह जून को शिकायत की थी
alt="" width="360" height="180" /> उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने नोवामुण्डी प्रखंड के दिरीबूरू पंचायत अन्तर्गत लिपूंगा एवं ठाकुरा गांव में मनरेगा योजना में की गई घोटाले की जांच हेतु छह जून 2022 को ज्ञापन दिया था एंव बाद में नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया था. उन्होने कहा था कि इस पंचायत के सभी योजनाओं में लगभग 70% फर्जी जॉब कार्ड के माध्यम से राशि की निकासी की गई है. पंचायत के सभी योजना का कार्य महेन्द्र महाकुड़ ही करते थे और वे अपने गांव के रिश्तेदारों के नाम से फर्जी जॉब कार्ड बनाकर राशि की निकासी कर लेते थे. उन्होंने ठकुरा, लिपुंगा, दिरीबुरू, खास जामदा, बलजोडी गांव में भी योजनाओं में व्यापक घोटला होने, बलजोड़ी स्वास्थ्य उपकेन्द्र से गोप टोला तक पेवर ब्लॉक का सड़क अधूरा और राशि की निकासी कर लेने, सिद्धीगौरी में आम बागवानी के लिए गड्डा खोदा गया वहां आज तक एक भी आम वृक्ष नहीं है, रुगड़िया चाम्पिया, दशमा चाम्पिया, गुरा चाम्पिया, सुरा चाम्पिया, रोया चाम्पिया, गोपी चाम्पिया का प्रधानमंत्री आवास बिचौलियों के कारण अधुरा पड़ा हुआ है. पंचायत के शौचालय निर्माण में व्यापक लूट हुआ है. खास जामदा सैगल चतोम्बा के घर से फॉरेस्ट चेक नाका तक नाली भी अधुरा छोड़ दिया गया है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-chanakya-ias-academy-honored-more-than-50-successful-candidates-in-jpsc/">रांची
: चाणक्य आइएएस एकेडमी ने जेपीएससी में सफल 50 से अधिक अभ्यर्थियों को सम्मानित किया
सिकुर तालाब में स्नान घाट के नाम से कर ली राशि की निकासी
alt="" width="360" height="180" /> खासजामदा के सिकुर तालाब में स्नान घाट के नाम से राशि की निकासी कर ली गई है. दिरीबुरु से लिपुंगा तक प्रधानमंत्री सड़क रोजगार योजना के तहत काफी घटिया स्तर का सड़क निर्माण किया गया है. खोखर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड ने मजदूरों को बकाया राशि नहीं दिया है. उन्होंने महेन्द्र महाकुड़ द्वारा ब्लैंक चेक व पॉश मशीन के फिंगर प्रिंट में अंगुठे का निशान लेकर लाभुकों के खाते में जमा निजी रुपये की निकासी करने, गांव में पुल, स्नानघाट, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्रधानमंत्री आवास, तालाब और डोभा भी अधुरा रहने लेकिन राशि की निकासी कर लेने आदि अनेक आरोप लगाये थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment