: जिले में 15-28 जून तक से चलेगा कुष्ठ रोग खोजो अभियान, 2354 टीमें गठित
16 जून को आयोजित होगा चयन परीक्षा
[caption id="attachment_663347" align="aligncenter" width="800"]alt="" width="800" height="1189" /> किरीबुरु प्रबंधन द्वारा जारी फार्म.[/caption] चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए जो लोग अपना डॉक्यूमेंट जमा करेंगे उनका परीक्षा 16 जून को किरीबुरु में होगा. चयन परीक्षा में भाग लेने वाले कंडीडेट को दोपहर का भोजन मैदान में ही उपलब्ध करवाया जाएगा. किरीबुरु प्रबंधन चयन परीक्षा के लिए कोई आवास, यात्रा भत्ता प्रदान नहीं करेगी. लड़के और लड़कियों के चयन के लिए पात्रता मानदंड आयु एक जनवरी 2023 तक 14 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए, ऊंचाई लड़कों के लिए न्यूनतम 5.4 फीट, लड़कियों के लिए न्यूनतम 5 फीट होनी चाहिए. उक्त जानकारी किरीबुरु खदान के वरिष्ठ प्रबंधक (पीएंडए) रमेश कुमार सिन्हा ने देते हुए बताया की किरीबुरु प्रबंधन ने सीएसआर के तहत कई पहल की हैं. उनमें से एक 2008 से एकलव्य आर्चरी अकादमी का संचालन है. उन्होंने अपील किया कि चयन परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में युवक-युवती भाग लें. [wpse_comments_template]