Search

किरीबुरु : मोटरसाइकिल सवार ने राहगीर को मारा धक्का, घायल

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु थाना अन्तर्गत प्रोस्पेक्टिंग में एक मोटरसाइकिल सवार ने राहगीर को धक्का मार दिया. इस घटना में प्रोस्पेक्टिंग के गाड़ा हाटिंग निवासी निमिया मुंडू (47 वर्ष) पिता पौलूसमुंडू गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल निमिया मुंडू को तत्काल सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया गया .घायल निमिया मुंडू की स्थिति अभी ठीक है. मोटरसाइकिल के धक्के से निमिया के सर व चेहरे में चोट आई है. यह घटना चार सितम्बर की देर शाम की बताई जा रही है. निमिया ने बताया कि धक्का मारने वाले मोटरसाइकिल सवार को किरीबुरु पुलिस पकड़ कर अपने साथ थाना ले गई है. [caption id="attachment_410608" align="alignnone" width="780"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/kiriburu-accident.jpeg"

alt="" width="780" height="1040" /> घायल निमिया मुंडू सेल अस्पताल में इलाजरत[/caption] इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-dbc-football-league-oldpani-boys-club-won-the-title/">मनोहरपुर

: डीबीसी फुटबॉल लीग : पुरानपानी बॉयज क्लब ने जीता खिताब
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp