Search

किरीबुरू : सांसद ने किया तितलीघाट-बहदा सड़क का शिलन्यास, कहा- भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा का सबसे विवादित एवं चर्चित तितलीघाट चौक से बहदा तक लगभग पांच किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़क व वहीं, ओम्बाबाई नाला पर बनने वाली पुलिया का निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोना राम सिंकु ने शनिवार को संयुक्त रुप से किया. इस सड़क का शिलान्यास होते ही सारंडा के बहदा, तितलीघाट, कुमडीह, कोलायबुरु, कुदलीबाद आदि गांवों के ग्रामीणों में खुशी एवं जश्न का माहौल देखा गया. सबसे ज्यादा खुशी बहदा एवं तितलीघाट के ग्रामीणों में देखी गई. इस सड़क एवं पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 5.23 करोड़ की लागत से होगा. इस अवसर पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आजादी के पहले से लेकर आज तक बहदा समेत अन्य गांवों के लोग बारिश के मौसम में अपने-अपने गांवों में टापू की तरह जीवन बिताने को मजबूर रहते थे. नदी-नाला में पानी भरने के कारण इन गांवों का सम्पर्क अन्य शहरों एवं तमाम सुविधा वाले स्थानों से कट जाता था. ग्रामीण सरकारी राशन लेने दूसरे गांव, बीमार मरीजों का इलाज कराना अस्पताल, अन्य कार्यों से प्रखंड, पंचायत व जिला मुख्यालय नहीं जा पाते थे. [caption id="attachment_714814" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/29rc_m_92_29072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> लोगों को संबोधित करती सांसद गीता कोड़ा[/caption] इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-seventh-annual-festival-of-baba-digambar-nath-temple-organized-geeta-koda-included/">चाईबासा

: बाबा दिगंबर नाथ मंदिर का सातवां वार्षिक महोत्सव आयोजित, गीता कोड़ा हुई शामिल

ग्रामीणों की परेशानी होगी खत्म

उन्होंने कहा कि गांव स्थित स्कूल में शिक्षक पढ़ाने नहीं जा पाते थे. इससे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा था. हालांकि विलंब से ही सही लेकिन अब यहां सड़क का निर्माण होगा. गांव में तमाम प्रकार की विकास योजनाएं इस सड़क के रास्ते पहुंचने लगेगी. इस सड़क के अलावे सारंडा के उसरुईया पुल, राजाबेड़ा पुल एवं सड़क आदि का भी निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ है. सरकार से बातचीत, संघर्ष के बाद काफी प्रयास से सारे विकास योजनाओं की स्वीकृति दिलाकर पूरे क्षेत्रों में विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया जा रहा है. यह सड़क गुणवत्ता पूर्ण व टिकाऊ बने, मजदूरों को उचित मजदूरी मिले, अन्यथा विरोध होगा. भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौक पर उपस्थित विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि सड़क लंबे संघर्ष के बाद सांसद के प्रयास से बन रहा है. गांव के मजदूरों को ही काम पर ठेकेदार रखे ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. यह सड़क समय पर पूर्ण हो ताकि ग्रामीणों को तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल सके. सारंडा पीढ़ के मानकी लागुड़ा देवगम, बहदा के मुंडा रोया सिद्धू एवं तितलीघाट के मुंडा मनचुडि़या सिद्धू ने इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारम्भ होने पर सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु के प्रति तमाम ग्रामीणों की तरफ से आभार व्यक्त किया. कहा कि सड़क बन जाने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी. [caption id="attachment_714818" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/29rc_m_91_29072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> खराब सड़क में चलने के दौरान गिरने से बाल-बाल बची सांसद[/caption] इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-two-youths-were-injured-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle/">बहरागोड़ा

: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक हुए घायल

शिलान्यास के मौके पर यह रहे मौजूद

मौके पर मुखिया मुन्नी देवगम, आरईओ विभाग के सहायक अभियन्ता दुर्गा सोरेन, संवेदक बी एस मिश्रा, जिला परिषद जय प्रकाश महतो, शन्नी लुगुन, मानकी लागुडा़ देवगम, मुंडा कानुराम देवगम, मुंडा मनचुडि़या सिद्धू, मुंडा रोया सिद्धू, मुंडा बिनोद बारीक, कामेश्वर माझी, सुशेन गोप, मानसिंह चाम्पिया, राजेश सांडिल, पूर्व मुखिया जेना सुरिन एवं गुरुवारी मुंडारी, मुगा चाम्पिया आदि सैकड़ों मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp