: साप्ताहिक बाजार से पुलिस ने जब्त की लावारिस हालत में खड़ी बाइक
नाबालिगों को उम्र से पहले शादी नहीं करने की नसीहत
मुखिया व मुंडा दोनों ने ही गांव के पुजारी अथवा दिऊरियों को भी सुझाव व आदेश दिया कि वह बीमार लोगों को पूजा-पाठ कर ठीक करने का गलत प्रलोभन अपने स्वार्थ की खातिर देने से बचें, तथा ऐसे पीड़ित लोगों को सबसे पहले चिकित्सक के पास जाकर इलाज करने का सुझाव दें. बीमार लोगों का पूजा-पाठ करने वाले पुजारी के खिलाफ ग्राम सभा कार्यवाही करने को बाध्य होगी. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/jagannathpur-brilliant-victory-of-youth-striker-team-in-police-public-friendly-match/">जगन्नाथपुर: पुलिस-पब्लिक मैत्री मैच में युथ स्ट्राईकर टीम की शानदार जीत दूसरी तरफ ग्राम सभा ने युवाओं को बताया कि अगर कोई भी युवक अथवा युवती नाबालिक होने की कानूनी उम्र सीमा से पहले शादी करते हैं तो उसे बड़ा अपराध मानते हुये उस शादी को मान्यता नहीं दी जाएगी. नाबालिकों का शादी कराने में शामिल लोगों को सामाजिक व कानूनी दंड दिलाया जायेगा. इस दौरान मानसिंह चाम्पिया, राजेश सांडिल, निशा तांती, बिमला देवी, भुवनेश्वर जारीका, लीटा अंगारिया, लालू बेसरा, गंगाराम होनहागा, डोंका सुरेन, माटा सोरेन आदि दर्जनों मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment