Kiriburu/Gua : गुवासाई गांव के मुंडा बामिया पूर्ति का शुक्रवार को मृत्यु हो गयी. इससे पूरा गुवा मर्माहत है. पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुःखद है. बामिया पूर्ति बहुत अच्छे फुटबॉलर, प्रशिक्षक व समाजसेवी थे. बामिया पूर्ति मुंडा रहते हुए क्षेत्र के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते रहे. ज्ञात हो कि मुंडा बामिया पूर्ति कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और अपने घर पर ही थे. शुक्रवार सुबह उन्हें अचानक खून की उल्टी हुई. इसके बाद उनके परिजन गुवा सेल अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसे भी पढ़ें : विधानसभा">https://lagatar.in/ajsu-will-take-out-public-awareness-march-in-every-village-panchayat-before-the-assembly-gherao-2/">विधानसभा
घेराव के पहले आजसू हर गांव-पंचायत में निकालेगी जनजागरण मार्च [wpse_comments_template]
किरीबुरु : गुवासाई गांव के मुंडा बामिया पूर्ति का गुवा के सेल अस्पताल में निधन

Leave a Comment