Search

किरीबुरु : नक्सलियों का 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से होगा शुरू, पुलिस हाईअलर्ट

Kiriburu : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का 20 नवंबर को 24 घंटे का भारत बंद आज रात 12 बजे से शुरू होगा. भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पूर्वी रिजनल ब्यूरो कमेटी के सचिव सह केन्द्रीय कमेटी व पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस और केन्द्रीय कमेटी सदस्य शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में भारत बंद कराया जा रहा है. इस बंदी का आह्वान भाकपा माओवादी के पूर्वी रिजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत जी किया है. 20 नवंबर की बंद को देखते हुए पश्चिम सिंहभूम के एसपी अजय लिंडा ने जिले के तमाम थाना, सीआरपीएफ कैंप आदि के पुलिस पदाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहते हुए तमाम क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाने, रेलवे साइडिंग व स्टेशनों और खदान क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने, नक्सलियों व उनके समर्थकों की गतिविधियों पर नजर रखकर उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया है.

नक्सलियों का एक दस्ता 15 नवंबर को घुसा है सांरडा जंगल के छोटानागरा थाना क्षेत्र में

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KIRIBURU-BHARAT-BAND-NXALI-1-300x110.jpg"

alt="" width="300" height="110" /> नक्सली प्रशांत बोस व शीला मरांडी की गिरफ्तारी से बौखलाए नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में लगे हैं. दूसरी तरफ पुलिस व सीआरपीएफ भी अपने तमाम सूचना तंत्र को सक्रिय कर विभिन्न क्षेत्रों में ऑपरेशन चला रही है. दूसरी ओर, सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों का एक दस्ता कोल्हान वन प्रमंडल के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगलों से सारंडा के छोटानागरा थाना क्षेत्र के जंगलों में 15 नवंबर को प्रवेश किया था, लेकिन अभी यह दस्ता कहां है, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है. पुलिस नक्सलियों की तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp