alt="" width="600" height="556" /> एनडीआरएफ की टीम मॉकड्रिल करते हुए.[/caption] इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-after-complaining-about-the-land-dispute-to-the-police-station-entered-the-house-and-beat-up-the-husband-and-wife/">जमशेदपुर:
जमीन विवाद की शिकायत थाने में करने पर घर में घुसकर पति-पत्नी को पीटा
सीपीआर की जानकारी दी गई
alt="" width="300" height="135" /> मौक ड्रिल के दौरान विशेष जानकारी यह दी गयी की किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान कोई व्यक्ति अगर मृत स्थिति में दिखाई दे तो उसकी जान बचाने के लिए सीपीआर कैसे देना है. उसकी विशेष जानकारी देते हुये बताया गया की दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के दोनों फेफड़े के बीच का हिस्सा जहां समाप्त होता है उससे दो अंगुली उपर (दोनों निप्पल के बीच) में दोनों हथेली को आपस में जोड़ कर काफी तेज गती से दो मीनट के अन्दर तीस बार चेस्ट कम्प्रेशन करना है. चेस्ट कम्प्रेशन इतना दबाव के साथ करना है कि पांच से छः इंच अंदर तक दबाव बनें. इसके अलावे दो बार नाक अथवा मुंह में अपने मुंह से वेंटिलेशन देना है. चेस्ट कम्परेशन के दौरान अगर कोई रिब्स की हड्डी टूट भी जाती है तो वह बड़ा मामला नहीं होगा. बच्चे को चार सेन्टीमीटर तक चेस्ट कम्प्रेश हल्के हाथों से उतनी हीं बार करना है. इससे पहले 24 मार्च 2021 को टीम द्वारा किरीबुरु एंव मेघाहातुबुरु खदान में मॉक ड्रिल का आयोजन कर लोगों को प्राकृतिक आपदा से निपटने की जानकारी दी गई थी. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-counting-of-third-and-fourth-phase-continues-in-womens-college-and-jagannathpur-russell-high-school-2/">चाईबासा
: महिला कॉलेज और जगन्नाथपुर रस्सैल हाई स्कूल में तीसरे व चौथे चरण की मतगणना जारी
प्राकृतिक आपदा आने से पहले हीं तैयारियां करनी होगी
[caption id="attachment_321342" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> मंचासिन एनडीआरएफ व सीआईएसएफ के अधिकारी.[/caption] इस बाबत एनडीआरएफ के सहायक समादेष्टा विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्राकृतिक आपदा आने के पहले हीं उससे बचाव के लिए हमें तमाम प्रकार की तैयारियां कर लेनी होती है ताकि मैन और मैटेरियल का नुकसान कम हो सके. इसी जागरुकता कार्यक्रम के तहत हमारी टीम यहां आयी है. उन्होंने कहा कि खदानों में ब्लास्टिंग होती है इससे नये-पुराने भवन में दरारें आने व बाद में गिरने से फंसे लोगों को बचाने, भू-स्खलन एंव सारंडा जंगल की आग की घटना को रोकने व उससे होने वाले नुकसान से बचाने आदि की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रशिक्षण आने वाले समय में अन्य लोगों को भी दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-the-fate-of-the-candidates-of-five-blocks-will-be-decided-today-counting-of-votes-begins/">सरायकेला
: पांच प्रखंडों के प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला, मतगणना शुरू

Leave a Comment