Search

किरीबुरु : एनडीआरएफ ने मॉकड्रिल कर लोगों को बताया आपदा से बचने के तरीके

Kiriburu : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने 31 मई को गुवा खदान के जीरो प्वाइंट एरिया में प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए मॉकड्रिल कर लोगों को जागरूक किया. मॉक ड्रिल 9वीं बटालियन (बिहटा, पटना) के सहायक कमांडेंट विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में और गुवा खदान के महाप्रबंधक, सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा के सहयोग से किया गया. एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय दल द्वारा प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों की जान-माल की तत्काल रक्षा व सहायता कैसे उपलब्ध कराई जाए, इसकी जानकारी मॉकड्रिल कर दिया गया. मॉकड्रिल के दौरान प्राकृतिक आपदा की स्थिति में कैसे बचाव करें,घटनास्थल पर इनसिडेंट कमांड पोस्ट, मेडिकल कैंप, कम्युनिकेशन सेंटर सह आपातकालीन संचार संसाधन केन्द्र, स्टेगिंग एरिया आदि का निर्माण कर कैसे मदद कार्य चलाना है उसकी विशेष जानकारी फ्रंट लाइन एजेंसी यानी सीआईएसएफ, पुलिस, सेल अस्पताल टीम, खदान के सुरक्षा व आपातकालीन विभाग समेत सेल की गुवा खदान के सैकड़ों सेलकर्मियों को दी गई. इस मॉक ड्रिल को देखकर सैकड़ों लोगों को जानकारी मिली की वह ऐसी परिस्थिति में मौत के दहलीज पर पहुंचे लोगों को जरूरी प्राथमिक उपचार देकर उनकी जिंदगी बचा सकते हैं. [caption id="attachment_321338" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/mockdrill.1.jpg"

alt="" width="600" height="556" /> एनडीआरएफ की टीम मॉकड्रिल करते हुए.[/caption] इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-after-complaining-about-the-land-dispute-to-the-police-station-entered-the-house-and-beat-up-the-husband-and-wife/">जमशेदपुर:

जमीन विवाद की शिकायत थाने में करने पर घर में घुसकर पति-पत्नी को पीटा

सीपीआर की जानकारी दी गई

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/21-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> मौक ड्रिल के दौरान विशेष जानकारी यह दी गयी की किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान कोई व्यक्ति अगर मृत स्थिति में दिखाई दे तो उसकी जान बचाने के लिए सीपीआर कैसे देना है. उसकी विशेष जानकारी देते हुये बताया गया की दुर्घटना के शिकार व्यक्ति के दोनों फेफड़े के बीच का हिस्सा जहां समाप्त होता है उससे दो अंगुली उपर (दोनों निप्पल के बीच) में दोनों हथेली को आपस में जोड़ कर काफी तेज गती से दो मीनट के अन्दर तीस बार चेस्ट कम्प्रेशन करना है. चेस्ट कम्प्रेशन इतना दबाव के साथ करना है कि पांच से छः इंच अंदर तक दबाव बनें. इसके अलावे दो बार नाक अथवा मुंह में अपने मुंह से वेंटिलेशन देना है. चेस्ट कम्परेशन के दौरान अगर कोई रिब्स की हड्डी टूट भी जाती है तो वह बड़ा मामला नहीं होगा. बच्चे को चार सेन्टीमीटर तक चेस्ट कम्प्रेश हल्के हाथों से उतनी हीं बार करना है. इससे पहले 24 मार्च 2021 को टीम द्वारा किरीबुरु एंव मेघाहातुबुरु खदान में मॉक ड्रिल का आयोजन कर लोगों को प्राकृतिक आपदा से निपटने की जानकारी दी गई थी. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-counting-of-third-and-fourth-phase-continues-in-womens-college-and-jagannathpur-russell-high-school-2/">चाईबासा

: महिला कॉलेज और जगन्नाथपुर रस्सैल हाई स्कूल में तीसरे व चौथे चरण की मतगणना जारी

प्राकृतिक आपदा आने से पहले हीं तैयारियां करनी होगी

[caption id="attachment_321342" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/22-3-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> मंचासिन एनडीआरएफ व सीआईएसएफ के अधिकारी.[/caption] इस बाबत एनडीआरएफ के सहायक समादेष्टा विनय कुमार सिंह ने बताया कि प्राकृतिक आपदा आने के पहले हीं उससे बचाव के लिए हमें तमाम प्रकार की तैयारियां कर लेनी होती है ताकि मैन और मैटेरियल का नुकसान कम हो सके. इसी जागरुकता कार्यक्रम के तहत हमारी टीम यहां आयी है. उन्होंने कहा कि खदानों में ब्लास्टिंग होती है इससे नये-पुराने भवन में दरारें आने व बाद में गिरने से फंसे लोगों को बचाने, भू-स्खलन एंव सारंडा जंगल की आग की घटना को रोकने व उससे होने वाले नुकसान से बचाने आदि की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रशिक्षण आने वाले समय में अन्य लोगों को भी दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-the-fate-of-the-candidates-of-five-blocks-will-be-decided-today-counting-of-votes-begins/">सरायकेला

: पांच प्रखंडों के प्रत्याशियों के भाग्य का आज होगा फैसला, मतगणना शुरू

मॉकड्रिल से तकनीकी जानकारी मिली

गुवा खादान के अधिकारियों ने कहा कि इस मॉकड्रिल से हमारे सेलकर्मियों को तकनीकी जानकारी मिली जिसका लाभ विकट परिस्थिति में मिलेगा. इसके अलावे सीआईएसएफ एंव एनडीआरएफ से बेहतर संबंध होने की वजह से इसका लाभ निरंतर मिलता रहेगा. इस दौरान सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट सन्नी विलियम, इंस्पेक्टर एसके ठाकुर, गुवा के महाप्रबंधक सीबी कुमार, एसएन पंडा, नरेन्द्र कुमार झा, डॉ. सीके मंडल, डॉ. अशोक कुमार अमन, मिलन नंदी, डॉ. एस सरकार, इकबाल अहमद, दीपक प्रकाश, वाहिद अहमद आदि उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp