Search

किरीबुरु : तीन साल से बेरोजगारी से परेशान मेघाहातुबुरु न्यू कैंप निवासी ने किया आत्महत्या का प्रयास

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के गंगदा पंचायत अंतर्गत सलाई गांव निवासी व वर्तमान में मेघाहातुबुरु के न्यू कैंप में रहने वाले युवक लालू पूर्ति ने शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किया. हालांकि, लालू पूर्ति को उसकी पत्नी व पड़ोसियों की मदद से तत्काल फंदे से उतार सेल अस्पताल किरीबुरु में भर्ती कराया गया, जहां वह अब खतरे से बाहर है. वहीं, लालू पूर्ति ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से बेरोजगारी व आर्थिक समस्या से जूझ रहा था. इसी तनाव में वह अचानक ऐसा कदम उठाने के लिये अग्रसित हुआ. उसका किसी भी तरह का कोई विवाद परिवार के किसी भी सदस्य या पत्नी से नही हुआ है. वह आत्महत्या जैसे गलत कदम का प्रारंभ से ही विरोधी रहा है, लेकिन अचानक क्या हुआ वह उसे भी समझ में नहीं आया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-vice-chancellor-of-kolhan-university-attended-the-national-education-policy-conference-in-banaras/">चाईबासा

: बनारस में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी सम्मेलन में शामिल हुए कोल्हान विवि के कुलपति

खदान बंद होने के कारण हो गया था बेरोजगार

उसने बताया कि वह तीन साल पूर्व करमपदा स्थित खदान में माइनिंग सुपरवाईजर के रूप में कार्यरत था, लेकिन खदान बंद होने से वह बेरोजगार हो गया. इसके बाद उसने सेल की खदान के सिविल विभाग में बतौर ठेका मजदूर छह माह तक कार्य किया, लेकिन उसके बाद वह पुनः बेरोजगार हो गया. पिछले तीन वर्षों से रोजगार हेतु वह निरंतर सेल के ठेकेदारों से आग्रह करता रहा, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-damage-to-roads-due-to-illegal-overloading-in-seraikela-district/">आदित्यपुर

: सरायकेला जिले में अवैध ओवरलोडिंग से सड़कों को हो रहा नुकसान

ठेकेदारों से काम को लेकर निराशा मिलने के कारण उठाया ऐसा कदम

विदित हो कि घटना वाले दिन व उससे पहले भी लालू पूर्ति ने कई ठेकेदारों को काम के लिये संपर्क किया था. लेकिन निराशा मिलने की वजह से वह ऐसा कदम उठाने को मजबूर हो गया. लालू पूर्ति के दो बच्चे केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में पढ़ते हैं. उन्हें सीएसआर योजना के तहत मुफ्त शिक्षा दी जाती है. वहीं, लालू पूर्ति ने बताया कि वह अब दुबारा ऐसा कदम नहीं उठायेगा, क्योंकि उसके जैसे हजारों बेरोजगार हैं जो संघर्ष कर रहे हैं और वह ऐसा कदम नहीं उठाते हैं. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-preparations-for-bahuda-rath-yatra-complete-naga-monks-take-out-rath-yatra/">चांडिल

: बांहुड़ा रथ यात्रा की तैयारी पूरी, नागा संन्यासी निकालते हैं रथ यात्रा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp