: बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे डीसी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
किरीबुरू : श्रमिकों के साथ विश्वासघात कर रही है एनजेसीएस की ट्रेड यूनियन - डी के पाण्डेय

Kiriburu (Shailesh Singh) : भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी देवेन्द्र कुमार पांडेय ने एनजेसीएस पर श्रमिकों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है. देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि एनजेसीएस 55 हजार कर्मचारियों के भावनाओं के साथ खेल रही है. उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर 2021 को पूर्वाह्न में एनजेसीएस के कोर ग्रुप की बैठक हुई थी, जिसमें कंपनी प्रबंधन और एनजेसीएस के यूनियन के बीच 28 फीसदी पर्क्स पर आम सहमति बनी थी, लेकिन प्रबंधन ने 26.5 फीसदी पर्क्स पर हस्ताक्षर कराने के लिए एनजेसीएस में लाया गया जिस पर बीएमएस व सीटू ने पूर्व में हुए समझौता के आधार पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया लेकिन प्रबंधन के बहकावे में आकर बाकी तीन यूनियन ने समझौता पर हस्ताक्षर कर दिया और इस समझौते को ऐतिहासिक बताया. बैठक में कंपनी के प्रबंधन व एनजेसीएस के यूनियन (बीएमएस, सीटू, एचएमएस, एटक व इंटक) शामिल हुए थे. इसे भी पढ़ें : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-dc-reached-the-child-care-home-took-stock-of-the-security-arrangements/">सिमडेगा
: बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे डीसी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
: बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे डीसी, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
Leave a Comment