Kiriburu (Shailesh Singh) : बोलानी से जमशेदपुर जा रही यात्री बस सूरज ट्रैवल्स नोवामुंडी के पास एक ट्रेलर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह घटना 6 जुलाई की सुबह साढे़ पांच बजे की बताई जा रही है. इस दुर्घटना में बस के कंडक्टर सूरज एवं खलासी को मामूली चोट आई है. बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए. सभी सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें : शरद पवार, सुप्रिया सुले दिल्ली रवाना, आज यहां एनसीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
यह दुर्घटना कैसे हुई, गलती बस अथवा ट्रेलर चालक की थी, इसकी जांच नोवामुंडी पुलिस कर रही है. जून माह में भी नोवामुंडी में बस दुर्घटना हुई थी. इसमें किरीबुरु के चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी और दर्जनों यात्री घायल हो गये थे. उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर लौह अयस्क लेकर चलने वाली ट्रकें तेज रफ्तार में चलती हैं. इससे आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं.