Search

किरीबुरु : ओड़िया समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ओड़िया नववर्ष

Kiriburu :  गुवा व आसपास के क्षेत्रों में 14 अप्रैल को ओड़िया समुदाय के लोगों द्वारा ओड़िया नव वर्ष सह महाबीशुब पोणा संक्रांति पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही जगन्नाथ मंदिर व कुसुमघाट स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा. लोगों ने प्रातः कारो नदी में आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद पुजारी जितेंद्र पंडा ने मंदिर प्रांगण में तुलसी के पौधे के ऊपर बसंतरा मटका टांगने का रस्म अदा किया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-abvp-organizes-eye-checkup-camp-on-ambedkar-jayanti/">धनबाद

: अभाविप ने अंबेडकर जयंती पर लगाया नेत्र जांच शिविर
[caption id="attachment_289429" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/nvwarsh-kiriburu.jpg"

alt="" width="600" height="277" /> तुलसी की पूजा में शामिल महिलाएं.[/caption]

श्रद्धालुओं ने उठाया शरबत का लुफ्त

काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने बेल और छेना से निर्मित पोणा शरबत का लुफ्त उठाया. मंदिर के पुजारी ने इस संदर्भ में कहा की कई औषधीय गुण विधमान होने के कारण पोणा शरबत का सेवन गर्मी के दिनों में लाभदायक होता है. मौके पर स्मृति रंजन स्वाइन, सुभाष पुष्टि, संतोष बेहेरा, दिव्य सिंह पंडा, राजू, प्रियांशु, आशुतोष व अन्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-resolve-to-implement-the-principles-of-babasaheb-in-life/">धनबाद

: बाबा साहेब के सिद्धांतों को जीवन में उतारने का लिया संकल्‍प
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp