Search

किरीबुरु : सूर्य को अर्घ्य दे व्रतियों ने संतान की रक्षा और उनकी लंबी उम्र की कामना की

Kiriburu : संतान की रक्षा और उन्हें दीर्घायु प्रदान करने के साथ-साथ पारिवारिक सुख-समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए मनाया जाने वाला सूर्य उपासना का महापर्व छठ आज उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ समाप्त हुआ. गुरुवार की सुबह चार बजे से ही किरीबुरु स्थित लोकेश्वर मंदिर तालाब छठ घाट पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई. लोगों ने सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान मंदिर कमेटी और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने छठ व्रतियों के सहायतार्थ सेवा शिविर लगाया था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/KIRIBURU-SURY-MORNING-1-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING

: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज
दूसरी ओर सीआरपीएफ-197 बटालियन के कमांडेंट परवेश कुमार जौहरी के नेतृत्व में सहायक कमांडेंट नुपूर चक्रवर्ती ने किरीबुरु लोकेश्वर मंदिर तालाब घाट पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जवानों की तैनाती की थी. इस दौरान नुपूर चक्रवर्ती के नेतृत्व में जवानों ने छठ व्रतियों के लिए चाय, अलाव, महिलाओं के लिे कपड़ा चेंजिंग हेतु टेंट आदि की सुविधा प्रदान की थी. किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, थाना प्रभारी अशोक कुमार के अलावे मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp