Search

किरीबुरु : खदान में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु लौह अयस्क खदान की राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए पहली बैठक एचआरडीसी सभागागार, हिलटॉप में रविवार को हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (खदान) कमलेश राय ने करते हुए सभी विभाग प्रमुखों से अपने-अपने विभाग में अधिक से अधिक प्रशासनिक कार्य हिंदी में करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि तमाम खनन गतिविधियों के साथ-साथ राजभाषा क्रियान्वयन की दिशा में भी हम सतत आगे बढ़ रहे हैं. इससे पहले 29 जून को ऐसा ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें आईआईटी खड़गपुर के वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी डॉ राजीव कुमार रावत, अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-tomato-missing-from-kitchen-five-times-increase-in-price/">मनोहरपुर

: किचन से टमाटर गायब, कीमत में पांच गुणा वृद्धि
डॉ रावत ने कहा था कि हिन्दी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता एवं आत्म गौरव से जुड़ी भाषा है. इसका प्रचार-प्रसार एवं सरकारी कार्यों में क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है. बैठक के दौरान कार्यशाला में  कंप्यूटर एवं मोबाइल पर हिन्दी में सुगमतापूर्वक कार्य विषय पर व्याख्यान एवं अभ्यास सत्र का आयोजन भी किया गया. राजभाषा समिति की बैठक में कुल 14 अधिकारी उपस्थित थे. कार्यशाला में 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/rain-alert-in-most-states-of-the-country-34-people-died-in-gujarat-himachal-badrinath-highway-stalled/">देश

के अधिकतर राज्यों में बारिश का अलर्ट, गुजरात-हिमाचल में 34 लोगों की मौत, बद्रीनाथ हाईवे ठप
इस अवसर पर किरीबुरू खदान प्रबंधन द्वारा एक द्विभाषी मानक टिप्पणियां नामक लघु पुस्तिका का विमोचन भी मुख्य महाप्रबंधक कमलेश राय के कर कमलों से किया गया. सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मियों एवं प्रतिभागियों को यह पुस्तिका उपलब्ध कराई गई तथा इसे सभी विभागों में भी उपलब्ध कराया गया है. कार्यालय में दिन-प्रतिदिन प्रयोग में आने वाले हिन्दी शब्द/वाक्यांश आदि का उपयोग करने में इस पुस्तिका से सहायता मिलेगी. कार्यक्रमों का सफल संचालन राजभाषा अधिकारी अजय शंकर मिश्र ने किया तथा खदान के एचआरडीसी के प्रभारी रथीन विश्वास ने धन्यवाद ज्ञापित किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp