alt="" width="600" height="270" /> खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करती महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम.[/caption]
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मार्केट वॉरियर्स ने जीत हासिल की
प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मार्केट वॉरियर्स और एनसी एकादश के बीच खेला गया. इसमें मार्केट वॉरियर्स ने एनसी एकादश को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुये एनसी एकादश ने 10 ओवर में 71 रन बनाये. इसमें भोला ने 20 और दिपु ने 16 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मार्केट वारियर्स ने सात ओवर में हीं जीत दर्ज कर ली. मार्केट वारियर्स की तरफ से राहुल ने 15 और वाहिद ने 13 रन बनाये. इस दौरान एनसी एकादश के नेहाल ने दो ओवर में पांच विकेट प्राप्त किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-weapons-were-being-sold-by-bike-in-mango-two-arrested/">जमशेदपुर: मानगो में बाइक से बेच रहा था हथियार, दो गिरफ्तार
आज खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच
आज रात को पुरुष टीमों के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. इसमें पहला मुकाबला सुपर किंग्स व मार्केट वॉरियर्स और दूसरा मुकाबला राईजिंग वॉरियर्स व सीआईएसएफ एकादश के बीच खेला जायेगा. फाइनल का पहला मुकाबला 24 मार्च को महिलाओं की ओल्ड इज गोल्ड व केबीआर सुपर वूमेन और उक्त सेमीफाइनल के दोनों विजेताओं के बीच खेला जायेगा. इस दौरान लूजर्स क्लब के संस्थापक प्रभात मिंज, मुखिया पार्वती किड़ो, कुलदीप सिंह, राजू, आलम अंसारी, विक्की सिंह, कुमार धीरेन्द्र, नागेश झा, फैज अहमद, जगजीत सिंह गील, विजय गुप्ता, राजनारायण शर्मा, दीपक कमल राहुल सोनु विश्वकर्मा एएल करण समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-massas-pointed-fingers-at-the-functioning-of-sindri-dsp/">धनबाद: मासस ने सिंदरी डीएसपी की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment